Jashpur
*अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर एक अच्छा एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाएं, निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की स्वतंत्र, सक्रिय, समान भागीदारी विषय पर जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन……*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर के द्वारा आयोजित एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता जिले के शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस.स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के प्रबन्ध व्यवस्था में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के समस्त शासकीय अशासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी l अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार रक्षित ने जिले विभिन्न महाविद्यालयों के उपस्थित प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए यह संदेश दिया कि निर्वाचन के प्रत्येक स्तर पर अधिक से अधिक जनता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर एक अच्छा एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाएं l
आज के इस वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय यह था कि इस सदन की राय में महिलाओं का निर्वाचन प्रक्रिया में स्वतंत्र, सक्रिय, समान भागीदारी लैंगिक समानता को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी l इस विषय में आयोजित अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में संजय कुमार शासकीय नायक नित्यानंद साय महाविद्यालय ,आरा का छात्र संजय कुमार प्रथम स्थान पर रहा इसी क्रम में द्वितीय स्थान पर कुमारी सागरिका भारती पाठक शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय , जशपुर की छात्रा रही तथा तृतीय स्थान पर सरस्वती चौहान ने अपनी जगह बनाई प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो.डी.आर. राठिया डॉ. तरुण कुमार राय एवं सुश्री कीर्ति किरण केरकेट्टा थी l इन्होंने 4 गुणात्मक क्रम जैसे भाषा शैली ,विषय गत तथ्य, प्रस्तुति, एवं संपूर्ण आकलन के आधार पर उपस्थित प्रतिभागियों को जांचा एवं परखा व निर्णय लिया l आज के इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रवीण चंद्र सतपथी कर रहे थे l