Crime
*विवाहिता से छेड़छाड़ एवं मारपीट मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सास को शराब पिलाकर इस तरह से……….*
Published
1 year agoon
कोतबा। विवाहिता से छेड़छाड़ एवं मारपीट मामले में तीन आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.05.2023 के शाम 07 बजे प्रकरण के आरोपीगण विनय कुमार चौहान, गांधी उर्फ खिलेश्वर
यादव एवं फकीर यादव एक साथ मोटर सायकल से पीड़िता विवाहिता के घर पहुंचे, कुछ देर पश्चात् आरोपीगण विवाहिता की सास को शराब पीलाये एवं सास के बेहोश होने के पश्चात् विवाहिता के कमरे में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर विवाहिता से छेड़छाड़ कर रहे थे, इसी दौरान विवाहिता का पति एवं जेठ घर में आये एवं उनके आवाज देकर चिल्लाने पर 02 आरोपी गांधी उर्फ खिलेश्वर एवं फकीर यादव मौका देखकर अपने साथ लाये मोटर सायकल को छोड़कर वहां से भाग गये। मौके पर मौजूद 01 अन्य आरोपी विनय चौहान को परिजनों ने पकड़कर हाथ, मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया गया, मारपीट करने से उसका बांया पैर फ्रैक्चर हो गया।प्रकरण में पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पतासाजी कर प्रकरण के उक्त तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लाठी-डंडा को जप्त किया गया। *आरोपीगण 1- विनय कुमार चौहान उम्र 28 साल निवासी घोघरा, 2-गांधी उर्फ खिलेश्वर यादव उम्र 35 साल निवासी घोघरा एवं 3-फकीर यादव उम्र 40 साल निवासी कोतबा* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 26.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी विनय चौहान की रिपोर्ट पर पीड़िता के परिजनों के विरूद्ध धारा 323, 325, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा स.उ.नि. एन.पी. साहू, प्र.आर. 137 अजय खेस, म.प्र.आर. 598 अल्पना खेस, आर. 529 पुनीत साय, आर. 787 अनिल कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।