Crime
*यातायात नियमों के उलंघन पर सख्त हुई पुलिस, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 32 प्रकरणों में कार्यवाही कर शमन शुल्क 6400 रू. वसूल की गई है, धारा 151 जा.फौ. के तहत् 01 प्रकरण में 03 अनावेदक एवं धारा 107, 116(3) के 06 प्रकरणों में 11 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।*
Published
3 years agoon
*⏺️ दिनांक 12.12.2021 को जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी में समंस-109, जमानती वारंट-19 एवं स्थाई वारंट-04 की तामीली किया गया,*
जशपुरनगर। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् दिनांक 12.12.2021 को थाना तपकरा द्वारा 31 प्रकरण में 6200 रू. एवं थाना कुनकुरी द्वारा 01 प्रकरण में कार्यवाही कर कुल शमन शुल्क 6400 रू. वसूल की गई है।
➡️ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत् चौकी सोनक्यारी द्वारा धारा 151 जा.फौ. के तहत 01 प्रकरण में 03 व्यक्ति एवं धारा 107, 116(3) जा.फौ. के तहत् थाना दुलदुला द्वारा 02 प्रकरण में 04, चौकी सोनक्यारी द्वारा 01 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना कुनकुरी द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना कांसाबेल द्वारा 02 प्रकरण में 03 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
➡️चौकी लोदाम द्वारा समंस-05, चौकी आरा द्वारा समंस-01, थाना दुलदुला समंस-10, जमानती वारंट-03, थाना बगीचा समंस-12, चौकी पण्डरापाठ समंस-14 स्थाई वारंट-03, थाना नारायणपुर समंस-04 जमानती वारंट-01, थाना सन्ना समंस-06, थाना कुनकुरी समंस-04, जमानती वारंट-04, थाना तपकरा समंस-03, थाना कांसाबेल समंस-07 स्थाई वारंट-01, चौकी दोकड़ा समंस-06, थाना पत्थलगांव समंस-25, जमानती वारंट-07, थाना बागबहार समंस-05, जमानती वारंट-02, चौकी कोतबा समंस-02, थाना तुमला समंस-05, जमानती वारंट-02 तामील कराया गया है।
——–000——-