जशपुरनगर। अंर्तराज्यी सीमा पर होने वाली तस्करी और आपराधिक गतिविधियों से निबटने के लिए बुधवार को अंर्तराज्यी समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षण राम गोपाल गर्ग ने की। उनके साथ जशपुर के कलेक्टर डा रवि मित्तल,एसपी डी रविशंकर,ओडिशा की सुंदरगढ़ जिले की एसपी सागरिका नाथ शामिल थी। बैठक में झारखंड से भी पुलिस अधिकारियों को शामिल होना था। लेकिन,किसी कारण से वे शामिल नहीं हो सके। आई गर्ग ने बताया कि जशपुर जिला से ओडिशा का सुंदरगढ़ जिला लगा हुआ है। सड़क मार्ग से कई आपराधिक गतिविधियां होने की सूचना और घटनाएं होती रहती है। इसे देखते हुए,सुंदरगढ़ की एसपी को विशेष रूप से बैठक में आमंत्रित किया गया था। उन्होनें बताया कि गांजा सहित सभी प्रकार के मादक द्रव्यों की तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी है। उन्होनें बताया कि बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। इस बैठक में अधिकारियों के साथ अवैध शराब,जुआ,मानव तस्करी जैसे विभिन्न विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई। इन आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए उठाएं जाने वाले कदमों को लेकर,अधिकारियों की राय जाना गया। सारे विचारों को समाहित करते हुए,विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत जशपुर के सीईओ जितेन्द्र यादव,एएसपी उमेश कश्यप,एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार,एडिशनल कलेक्टर आरएस ठाकुर सहित जिले के पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल थे।