Chhattisgarh
*जशपुर में सुबह से खूब चला राजनीतिक ड्रामा…इधर कांग्रेसियों ने थाने में किया शिकायत तो उधर भाजपा के कद्दावर नेता ने दी तीखी प्रतिक्रिया…कहा राम के नाम से कांग्रेस का असली चरित्र सबके सामने आ ही गया…पढिये पूरी खबर।*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर:- आज सुबह से ही जशपुर जिले में एक वायरल वीडियो को लेकर जशपुर की राजनीति खूब सुर्खियां बटोरी है।उधर वायरल वीडियो जिसमें जशपुर विधायक विनय भगत को “जो राम को लाये हैं… हम उनको लाएंगे…यूपी में फिर से भगवा लहरायेंगे” जैसे गीत पर नृत्य करते हुए दिखाया जा रहा है।जिसके बाद आज शाम विधायक की ओर से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सिटी कोतवाली जशपुर में शिकायत कर वीडियो में डाले गए राम के नाम की गीत पर आपत्ति कर विडियो में आपत्तिजनक गीत डालने और उसे वायरल करने वालों के विरुद्ध की गई शिकायत पर भाजपा के कद्दावर नेता और अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।गणेश राम भगत ने कहा कि आखिर आज कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ ही गया ।उन्होंने कहा कि अगर जशपुर विधायक के नृत्य को भगवान राम के गीत के साथ किसी ने जोड़ भी दिया है तो इसमें आपत्ति की क्या बात हो सकती है ।भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं और हर व्यक्ति चाहता है कि वह राम का नाम स्मरण करे। विधायक जी जिस जाति के हैं मैं भी उसी जाति का हूँ और हमारी जाति में भगवान राम का स्थान इतना ऊंचा है कि हम अपने नाम के साथ राम का नाम जोड़ते हैं और इसका प्रमाण है कि विधायक जी के स्वर्गीय पिता के नाम श्री रामदेव राम है और विधायक जी स्वयं अपने नाम के साथ अपने पिता का नाम लिखते हैं क्या उनके नाम के प्रारम्भ और अंत मे राम का नाम नहीं है । और जब आप अपने नाम के साथ राम जोड़ते हो तो फाई किसी ने गीत में राम का नाम जोड़ दिया तो इतने आग बबूला क्यों हो रहे हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही भगवान राम के नाम के साथ सिर्फ राजनीति करती रही है उन्होंने कहा कि यदि जशपुर विधायक को राम के नाम पर इतनी आपत्ति है तो राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि में लिखे *हे राम* को क्यों नही मिटवाने के लिए थाने में शिकायत करते हैं ? उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार भगवान राम के नाम पर राम वन गमन मार्ग बनाने की बात करती है ,माता कौशल्या के मंदिर का जीर्णोद्धार करने की घोषणा करती है और दूसरी तरफ जिस गीत में भगवान राम का जिक्र है उस गीत पर आपत्ति करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को जिसमें अधिकांश हिन्दू हैं उन्हें थाने में रिपोर्ट करने भेजती है।कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र आखिर देश के सामने आ ही गया ।उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उत्तरप्रदेश में भगवान राम कांग्रेस को मात्र 2सीट पर समेट दिए हैं और अब छत्तीसगढ़ में भी आने वाले चुनाव में कांग्रेस की हालत उत्तरप्रदेश जैसी हो जाएगी।
बहरहाल आज दिन भर चले इस राजनीतिक ड्रामें का अंत होता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा है ।विदित हो कि कल ही गणेश राम भगत के नेतृत्व में जशपुर में विशाल विजय जुलूस निकाला गया था जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग अपने पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ सड़कों पर उतरे थे।और आज कांग्रेस ने थाने पहुँचकर इस मामले को देशव्यापी बना दिया है ।