Jashpur
*प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर ऋण पुस्तिका बनाने का किया जा रहा राजनीतिक दबाव, मामला नवीन तहसील बागबहार का, तहसीलदार के ऊपर लगे आरोप पर आया नया मोड़…*
Published
1 year agoon
बागबहार। एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल राजधानी से वर्चुअल सभा कर नवीन तहसील का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं ,वहीं दूसरी ओर सभा के दौरान उन्ही के विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता नवीन तहसील को धूमिल करने तथा प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने अनेक हथकंडा अपनाते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बागबहार उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा प्राप्त उपरांत वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम पत्थलगांव के जनपद सभा कक्ष में पत्थलगांव के विधायक राम पुकार सिंह के अध्यक्षता में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां लोकार्पण के दौरान ही फरसाटोली के किसान शिवचरण के ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदाय संबंधित मामले पर तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगा लगाया गया। इस संबंध में बागबहार जॉन के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूनम चंद्र पैकरा ने ऋण पुस्तिका मामले पर पत्रकारों के समक्ष बागबहार तहसीलदार सुश्री कमलावती सिंह के ऊपर कार्यवाही न करने व मनमानी कार्यशैली जैसे गंभीर आरोप लगाया गया जो समाचार की सुर्खियों में रहा, जबकि जांच उपरांत पूरा मामला गलत व झूठा साबित हुआ। ऋण पुस्तिका मामले परजांच उपरांत नया मोड़ आया जिसमेंआवेदक शिवचरण पिता स्वर्गीय बुधियार साय उम्र 62 वर्ष जातिचिकवा निवासी फरसाटोली तहसील बागबहार ने ऋण पुस्तिका गुम होने संबंधित आवेदन तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया था तथा ऋण पुस्तिका का द्वितीय प्रति का
मांग किया जा रहा था जबकि आवेदक शिवचरण के पास उक्त ऋण पुस्तिका कहीं गुम हुआ नहीं बल्कि ऋण के एवज में 15 साल पूर्व कोतबा में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के शाखा में जमा होना पाया गया। सबसे खास बात तो यह है कि आवेदक द्वारा तहसील में दिए गए आवेदन पर पूर्णत झूठ परोसा गया प्रथम आवेदन को तहसीलदार द्वारा खारिज भी किया गया जा चुका है तदउपरांत आवेदक द्वारा द्वितीय आवेदन प्रस्तुत किया गया प्रथम आवेदन पर आवेदक द्वारा ऋण पुस्तिका घर से गुम होने की बात कही गई जबकि द्वितीय आवेदन दिनांक 10.7.23 को अपील किया गया जिसमें घर से उप तहसील बागबहार जाने के दौरान रास्ते में ऋण पुस्तिका गुम होना वर्णित बताया। जबकि पटवारी द्वारा जांच उपरांत यह सामने आया की शिवचरण ऋण के एवज में 15 वर्ष पूर्व सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा कोतबा में जमा पाए जाने के बात सामने आया। अब सवाल यह है की जब पूरा मामला इनका संदिग्ध है तो जाहिर सी बात है प्रशासन का निर्णय में भी समय लगेगा ,परंतु आवेदक द्वारा प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर राजनीतिक दबाव बनाना उचित नहीं है बागबहार तहसील के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता मनमोहन यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूनम चंद्र पैंकरा द्वारा तहसीलदार के खिलाफ आरोप लगाना कहीं ना कहीं तहसील की छवि खराब करना प्रतीत होता है ।खासकर लोकार्पण के दिन इस प्रकार का गलत आरोप लगाना उचित नहीं था ।उधर कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य अतिथि में तहसील लोकार्पण हो रहा है उधर उन्हीं के कार्यकर्ता नवीन तहसील के छवि पर लोकार्पण के दौरान ही दाग लग रहे हैं।