*राजनीति:–देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की देन से गांव की सड़कों की बदली तस्वीर –सालिक साय डीडीसी, विस्तारक कार्यक्रम का हुआ समापन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने “डोर टू डोर” पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया………….*

जशपुरनगर। प्रदेश भाजपा के आव्हान पर जिले के सभी बूथ स्तर पर विस्तारक कार्यक्रम आयोजित कर डोर टू डोर लोगों तक पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए,प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को पहुंचाया।जिले भर में 5 मई से 25 मई तक भाजपा द्वारा चलाए गए इस महाभियान में प्रदेश सहित जिले के दिग्गज नेताओं ने बूथ स्तर की जिम्मेदारी निभाते हुए 10 दिन गांव में अपने कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के साथ बिताए।साथ ही इस अवसर पर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभावनित हुए हितग्राहियों से मुलाकात कर उनसे फीड बैक लिया।इस मौके पर छातासारई पहुंचे डीडीसी सालिक साय ने इस बूथ में डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क करते हुए विस्तारक कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात कर, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की देन से गांव की सड़कों की तस्वीर बदली है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्का मकान मुहैया कराई,महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई,साथ स्वास्थय सुविधा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक मुफ्त में इलाज की व्यवस्था किया है। उन्होंने कहा की गांव गरीब किसान युवा मजदूर सभी वर्ग के लिए योजनाओं को लागू कर केंद्र की भाजपा सरकार उन्हे आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बना रही है,ग्रामीण महिलाओं को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत उन्हें स्व रोजगार से जोड़कर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराई जा रही है,जिससे वे स्वयं आत्मनिर्भर बन रहे हैं साथ ही अपने परिवार की भी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने रहे हैं।श्री साय ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा,उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार को जमकर मजा चखाएगी।और यहां भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।इस मौके पर बूथ के प्रभारी,अध्यक्ष , पालक एवं सदस्य गण मौजूद रहे।

-->