*राजनीति:– प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब सत्ते के नशे में चूर होकर अनर्गल टिप्पणी कर रही है,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री को मांगनी चाहिए माफी – रोहित साय जिलाध्यक्ष………..*

 

 

जशपुरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय पर अमर्यादित टिप्पणी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है,शुक्रवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष रोहित साय के उपस्थिति में बगिया के मुख्य चौक में दोकड़ा मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा एकजुट होकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जमकर विरोध जताया,वही कार्यकर्ताओं से पुलिस की झुमाझुटकी भी हुई,बीजेपी के जिलाध्यक्ष रोहित साय ने कहा की 15 साल बाद मिली सत्ता के अहंकार में भूपेश बघेल सहित कांग्रेसी नेता अपनी मर्यादा भूल चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की आदत रही है अपने विरोधी नेताओं के खिलाफ अनर्गल और अमर्यादित भाषा का उपयोग करने की।रोहित साय ने कहा की भुपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसान बिल वापस लेने पर थूक के चाटने एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के दिमाग में गोबर भरे होने की अमर्यादित टिप्पणी कर बता दिया है कि मात्र ढाई वर्षो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिर पर सत्ता का नशा ऐसा चढ़ा है कि वह देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के विपक्षी पार्टी के मुखिया के खिलाफ क्या बोल रहे हैं यह भी भूल गए।आगे श्री साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता पाने के लिए बड़े-बड़े वादे तो कर दिए अब उन वादों को पूरा करने में उनके होश उड़े हुए हैं, किसानों को बोनस देने के नाम पर अभी तक 40 हजार करोड़ का कर्ज कांग्रेसी सरकार ले चुकी है, अभी हाल ही में आरंग में लगभग 7000 से ज्यादा कांग्रेसी लोगों ने छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के समक्ष भाजपा प्रवेश किया इससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बौखला गए हैं,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह ने भी भुपेश बघेल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अपने बयान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के प्रधानमंत्री व छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,भूषण वैष्णव ,दीपक अंधारे,गौतम यादव,रवि यादव,रामबिलास राम, अटल साय,अर्जुन भगत,देवदत्त सिंह,पवन कायता सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-->