Jashpur
*राजनीति:- प्रदेश के मंत्री कुर्सी की लड़ाई में मस्त हैं, इधर जनता पस्त हैं, मंडल बैठक में संगठन के जिला सह प्रभारी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर बोला हमला, कहा मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कांसाबेल,जशपुरनगर।आज शुक्रवार को जिले के भाजपा मंडल कांसाबेल एवं दोकडा में बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की अहम बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह संगठन प्रभारी रामकिशुन सिंह मौजूद रहे।इस मौके पर बीजेपी के बूथ अध्यक्ष, सचिव,BLA-2 ,शक्ति केंद्र प्रभारी, सह प्रभारी,सभी मोर्चा/प्रकोष्ठ बूथ पालक एवं मंडल कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए।इस बैठक में जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी चुनाव के लिए एक नई मजबूती के साथ प्रदेश की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे,उन्होंने कार्यकर्तओं को कहा कि आगामी चुनाव को लेकर अभी से कमर कसने की जरूरत है।जिला संगठन सह प्रभारी रामकिशुन सिंह ने अपने उदबोधन में कांसाबेल एवं दोकडा मंडल में बैठक में कार्यकर्ताओं की अच्छी उपस्थिति को लेकर जमकर प्रशंसा करते हुए उनमें ऊर्जा भरी।श्री सिंह ने इस कार्यसमिति की इस बैठक में मंडल अध्यक्ष से सभी मोर्चा प्रकोष्ठ, पदाधिकारियों की गठन को लेकर तथा बूथ स्तर के अध्यक्ष, पालक,सचिव को उनके कार्यो के बारे में समीक्षा की गई।उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ स्तर तक के लोंगो तक केंद्र में भाजपा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंचाना है।श्री सिंह ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में केवल कुर्सी की लड़ाई में मस्त है वही इधर जनता पस्त है।प्रदेश सरकार को किसी जनता का दर्द की चिंता नही है,केवल उन्हें भ्रष्टाचार एवं योजना बना कर केंद्र की पैसा का दुरुपयोग करने में लगी है,उन्होंने सभी मोर्चा के अध्यक्ष से नियमित रूप से बैठक करने के दिशा निर्देश दिए,इस मौके पर डीडीसी सालिक साय,जिलाध्यक्ष रोहित साय ने भी अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओ में जोश भरे ।इस मौके पर रोहित साय जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,पूर्व विधायक शिवशंकर पैंकरा,मंडल प्रभारी अनूप गुप्ता,ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह जिला उपाध्यक्ष,उपेन्द्र साय बीडीसी,अनूप कश्यप, मदन प्रसाद, दिलीप गुप्ता,रोशन सिंह,सुरेंद्र बेसरा,रवि परहा,दिनेश प्रसाद,भूषण वैष्णव,गौतम यादव,मुनेशर केशर,इमाम खान,आकाश पारीक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।