Chhattisgarh
*समस्या:–धान खरीदी उपार्जन केन्द्र में मैपिंग में गड़बड़ी की वजह से दो गांवों के किसानों को धान बेचने को लेकर हुई परेशानी, किसानों ने डीडीसी सालिक साय से मुलाकात कर बताई समस्या, साय ने कहा तत्काल हो सुधार…………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।धान खरीदी उपार्जन केन्द्र में मैपिंग में गड़बड़ी के कारण दो गांव के दर्जनों किसानों को धान बेचने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।समस्या को लेकर किसानों ने जिला पंचायत सदस्य सालिक साय से मुलाकात कर निराकरण करवाने का आग्रह किया है।मामला जिले के कांसाबेल तहसील का है जहां धान खरीदी उपार्जन केन्द्र शब्दमुंदा अंतर्गत दो ग्राम बाम्हनमुंडा एवं मड़वाकानी ग्राम को मैपिंग में गड़बड़ी के कारण अब चोंगरीबहार धान उपार्जन केन्द्र में संलग्न कर दिया गया,जिससे किसानों धान बेचने को लेकर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस समस्या को लेकर यहां के बड़ी संख्या में किसान डीडीसी सालिक साय से मुलाकात कर धान खरीदी उपार्जन केन्द्र शब्दमुंदा में मैपिंग सुधार कर संलग्न करवाने की मांग की,समस्या को लेकर डीडीसी सालिक साय ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबधित विभाग के उच्च अधिकारियों से दूरभाष से तत्काल मैपिंग सुधार कर किसानों को राहत देने की बात कही है,साथ ही किसानों को भी उनकी समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।