*समस्या:– जिले के कई इलाकों में नहीं हुई बारिश, “खेतों में एक बूंद पानी” तक नहीं, कैसे होगी धान की फसल,”चिंता में डूबे किसान”, “सुखा ग्रस्त घोषित करने की उठने लगी मांग”..……….*

 

कांसाबेल,जशपुरनगर। *(टंकेश्वर यादव)* बीते साल की तुलना में इन साल बारिश 206.7 मिमी कम हुई है,क्षेत्र के कई इलाकों में खेत सूखे पड़े हुए हैं, वहीं कहीं कहीं धान की फसल बोए गए हैं,उसे बचाने के लिए किसान पानी सिंचाई के लिए जद्दोजहद में लगे हुए हैं।मौसम विभाग की माने तो जिले में सबसे कम बारिश कांसाबेल तहसील में 75.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, वहीं सबसे अधिक वर्षा बगीचा में 253.00मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।ऐसे में जिले के कई इलाकों में बारिश नहीं होने की वजह से अभी भी खेती शुरू नहीं हो सकी है।किसान पहले ही समय पर खाद यूरिया डीएपी नहीं मिलने से परेशान थे,अब समय पर बारिश न होने से खेती में पिछड़ चुके किसान अब दोहरी मार झेल रहे हैं।किसान अब खेतों में धान की फसल करने की चिंता में डूबे हैं,वही अब बारिश का इंतजार कर थक चुके किसान अब खेती की आस भी छोड़ चुके हैं।

*जिले में अब तक हुए बारिश के आंकड़े पर एक नजर*

जिले में सबसे अधिक बगीचा 253.00मिमी,सन्ना 223.1मिली,मनोरा 204मिमी,पत्थलगांव 199.7मिमी,जशपुर 176.4मिमी, फरसाबहार 174.3मिमी,दुलदुला 168.5 मिमी,कुनकुरी 154.9मिमी,एवं सबसे कम कांसाबेल तहसील में 75.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

-->