कांसाबेल।जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र अन्तर्गत भालू टोली गांव में धर्मातरण कराने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें पास्टर सहित एक पीएचई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह भालू टोली में प्रार्थना भवन में कुछ हिन्दुओं को ईसाई मिशनरियों द्वारा चंगाई कराया जा रहा था,जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी भनक लगने के बाद मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा हुआ,साथ ही इसका धर्मातरण का विरोध जताते हुए हिन्दू संगठन ने पुलिस को सूचना देते हुए कार्यवाही की मांग की।सूचना के बाद कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुंवर, कांसाबेल पुलिस ,दोकड़ा चौकी प्रभारी आभाष मिंज दलबल के साथ मौके पर पहुंचते हुए मामला को शांत किया,उसके बाद आरोपी ख्रीसतोफर केरकेटा पास्टर, ज्योति प्रकाश टोप्पो रिटायर्ड कर्मचारी को
हिरासत में लेकर पूछताछ की गई,जिसके बाद धारा 295 क 34 आईपीसी छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत गिरफ्तार किया है।