*जेसीबी मशीन से खेत समतीकरण कराना रिटायर्ड शिक्षक को पड़ा महंगा, 3 अज्ञात लोगों ने 7 लाख रुपए ठगी कर हुए फरार, अब ठगी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस………………..*

 

 

कांसाबेल। अज्ञात लोगों से खेत की समतलीकरण कराना एक रिटायर्ड शिक्षक को महंगा पड़ गया,जब तीन अज्ञात आरोपियों ने खेत समतलीकरण कार्य करने के नाम पर कार्य से अधिक राशि की ठगी कर रफूचक्कर हो गए।मामला जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र ग्राम चोंगरीबहार की है जहां 1 मार्च को प्राथी रिटायर्ड शिक्षक बनेश्वर साय पिता घूरना साय के दुकान के पास शाम करीबन 4 बजे दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में आकर उन्हें जेसीबी मशीन से खेत समतलीकरण कार्य करने की बात कहकर उसे खेत दिखाने को कहा, जहां रिटायर्ड शिक्षक ने अपने खेत को दिखाते हुए 15 डिसमिल जमीन में कार्य करने को कहकर घर वापस आ गया।जिसके बाद 3 मार्च को दोपहर 12 बजे वही दोनो व्यक्ति शिक्षक के दुकान के पास आकर बोले की खेत का कार्य पूर्ण हो गया है,तब अपने खेत जाकर देखा की काम हो गया था,उसके बाद एक अन्य पैजामा कुर्ता पहना व्यक्ति मोटर सायकल में आकर 20 लाख रुपए का काम होना बताकर पैसे की मांग करने लगा, इतने राशि की मांग सुनकर शिक्षक के होश उड़ गए।शिक्षक द्वारा उस व्यक्ति को इतना कम जमीन में समतलीकरण कार्य की राशि देने से इंकार कर दिया तब उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग की सरकारी गाड़ी बता कर पैसे नही देने पर खेत जब्त होने की धमकी देते हुए उन्होंने ये इंजीनियर है कहकर उनसे माफी मंगवा कर 7 लाख रुपए में सहमत कराते हुए इस पुरे मामले की किसी को जानकारी न देने की बात कहते हुए ,पैसे की मांग की गई,तब रिटायर्ड शिक्षक ने बैंक में पैसा जमा होने की बात की गई तब ,उनके द्वारा जबरन उसे मोटर सायकल में बैठाकर कांसाबेल के एसबीआई शाखा लेकर चेक के माध्यम से 7 लाख रुपए निकासी किया गया।फिर उनके द्वारा शिक्षक को मोटर सायकल में बैठाकर कांसाबेल से दो किलोमीटर दूर सिहारबुड समीप कुर्ता पैजामा पहना हुआ व्यक्ति आकर मेरा पैसा दो कहकर झोले में रखे 7 लाख रुपए लेकर शिक्षक को किसी को इस मामले की जानकारी न देने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गए।घटना के बाद प्राथी ने अपने घर में घटना की आप बीती बताने के बाद कांसाबेल थाना पहुंचकर खेत की समतलीकरण कार्य करने की एवज में वास्तविक कीमत से अधिक की राशि की ठगी का मामला दर्ज कराते हुए कार्यवाई की मांग की थी।इस पुरे मामले में कांसाबेल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।

-->