Chhattisgarh
*उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग का जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक,कृषि स्थाई समिति सभापति सालिक साय ने शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियावयन कर किसानों को लाभावनित करने दिए निर्देश………..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।शुक्रवार को कांसाबेल तहसील मुख्यालय के शासकीय उद्यान रोपणी टांगरगांव में उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।इस मौके पर कृषि स्थाई समिति के सभापति सालिक साय मौजूद रहे।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को समीक्षा बैठक लेते हुए श्री साय ने शासन की सभी योजनाओं बेहतर क्रियावयन के लिए दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर सहायक संचालक आर एस तोमर एवं विकासखंड कांसाबेल,पत्थलगांव,फरसाबहार,एवं बगीचा के उद्यान अधीक्षक एवं अधीनस्थ कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में राज्य पोषित योजनांतर्गत ,आम सघन , फलोयान तथा पोषण बाड़ी एवं टॉप वर्किंग , सब्जी प्रदर्शन ,राष्ट्रीय बागवानी मिशन लीची क्षेत्र विस्तार,,सब्जी क्षेत्र विस्तार,एवं पुष्प एवं मसाला क्षेत्र विस्तार तथा संरक्षित खेती करने को लेकर दिशा निर्देश दिए।श्री साय ने उपस्थित कृषकों को शासन की योजनाओं को लाभावनित होने के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए जागरूक किया।साथ ही विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को योजनाओं का बढ़ावा देने के लिए किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए निर्देश दिए।एस.पी.राठिया,उद्यान अधीक्षक पंडरीपानी,ब्लॉक फरसाबहार प्रकाश कुमार सिंह उद्यान अधीक्षक कांसाबेल, पिंगल कुजूर प्रभारी उद्यान अधीक्षक बगीचा,
पुष्पेंद्र पटेल ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पत्थलगांव मौजूद रहे।