Jashpur
*सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सन्ना के संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन,संस्था के व्यवस्थापक राजकुमार गुप्ता ने कहा यह संस्था शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी परोसता है,देखिये छोटे बच्चों ने किस तरह कबड्डी जैसे खेल में दिखाया अपना दम…*
Published
2 years agoon
जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता रखा गया था।जिसमें जिले के छः स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसका समापन भी काफी रोचक रहा।
वहीं इस क्रीड़ा प्रतियोगित में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संस्था के व्यवस्थाक वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए यहां खेल कूद रखा गया था।यह सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय हमारी संस्था शिक्षा के साथ साथ बच्चों को संस्कार भी परोसता है।
वहीं खेल कूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपनी खूब करतब दिखाया जिसमें काफी रोचकता थी।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्ता के अलावा संकुल प्रभारी बाबू लाल राम मनोरा,सह संकुल प्रभारी महेश सिंह,सह व्यवस्थापक युवनाथ यादव,राकेश गुप्ता के साथ साथ संस्था के प्रधानाचार्य बालेश्वर सिंह के साथ साथ विद्यालत के शिक्षक बच्चे मौजूद थे।