जशपुरनगर:- छत्तीसगढ़ में सोमवार 16 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। उस दिन से प्रदेश भर के स्कूलों में ‘शाला प्रवेश उत्सव’ धूमधाम से मनाया जा रहा है।
नए सत्र की शुरुआत को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है। स्कूलों में तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर बच्चों का स्वागत किया गया।
जिले के बगीचा विकाशखण्ड के संकुल केंद्र कलिया के प्राथमिक शाला उपरटोली में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जहाँ स्कूली बच्चों के साथ पालक एवम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।इस दौरान स्कूली बच्चो को अध्यापन के लिये पुस्तक गणवेश,कलम,और गुलाल लगाकर उन्हें अच्छे मन से पढ़ाई और नियमित स्कूल आने की अपील की गई।
इस दौरान संकुल समन्वयक लांसिस कुजूर , प्रधान पाठक संजीता टोप्पो, सहायक शिक्षक बनबीर केरकेट्टा, एवम शाला समिति अध्यक्ष, एवं वार्ड पंच सोनू जायसवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।
शिक्षकों,अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया।