IMG 20230706 WA0314

*एसडीएम जशपुर ने भागलपुर के मतदान केन्द्र का किया अवलोकन, बीएलओ के एचटूएच सर्वे का निरीक्षण कर संतोषप्रद काम नहीं करने वाले को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश…..*

 

जशपुरनगर 06 जुलाई 2023/जशपुर एसडीएम  श्यामा पटेल ने आज भागलपुर के मतदान केन्द्र 258 का अवलोकन किया। साथ ही बीएलओ के द्वारा बनाए गए एचटूएच सर्वे का निरीक्षण कर संतोषप्रद काम नहीं करने वाले बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दि हैं। उन्होंने मतदाता सूची में समान प्रविष्टि पाए जाने पर तहसील कार्यालय आ कर सुधरवाने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणजनों को 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए कहा गया और मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

-->