Chhattisgarh
*इंटरव्यू (साक्षात्कार) का देखिये चमत्कार, योग्यता, अनुभव, वरीयता सूची सभी में नम्बर 1 रहने वाला अभ्यर्थी हो गया पीछे, लेकिन 5 वें क्रम को बना दिया नम्बर 1, इंटरव्यू में भी दिया था सारे सवालों का जवाब फिर भी इंटरव्यू प्रणाली का हो गया शिकार…वीडियोग्राफी जांच कर कार्यवाही की मांग, क्या सुनेगी सरकार….*
Published
3 years agoon
बगीचा/जशपुरनगर। इंटरव्यू प्रणाली के दुष्परिणाम उजागर करते हुए स्वास्थ्य विभाग में निकले रिक्त पदों के एक अभ्यर्थी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अभ्यर्थी का कहना है कि वह सभी में नंबर वन था इसके बावजूद वरीयता सूची में पांचवे स्थान प्राप्त करने वाले को गलत तरीके से अंक देकर नंबर वन में बता दिया गया।
कलेक्टर जशपुर को शिकायत करते हुए पीड़ित अभ्यर्थी नीलकांत ने कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन देते हुए अभ्यर्थी नीलकांत ने कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विज्ञापित पद क्रमांक 6 पदनाम सोसल वर्कर ( एन ० टी ० सी ० पी ० ) हेतु जारी अंतिमत चयन सूची निरस्त किये जाने की मांग की है।
नीलकांत ने बताया कि
1. कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के विज्ञापन क्रमांक / 557 / एन 0 एच 0 एम 0 / संविदा भर्ती 2020-21 जशपुर दिनांक 23 / 01/21 व्दारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था ।
2. आवेदक व्दारा इस विज्ञापन के पद क्रमांक 06 पदनाम सोसल वर्कर ( एम ० टी ० सी ० पी ० ) हेतु अपना आवेदन समुचित रीति से प्रस्तुत किया गया ।
3. आवेदनों की स्कूटनी पश्चात आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता कार्यानुभव के आधार पर साक्षात्कार हेतु जारी गयी वरियता सूची में आवेदक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ अभ्यर्थियों की दावा आपत्ति के उपरान्त भी आवेदक प्रथम स्थान पर ही बना रहा।
4. दिनांक 10/08/2021 को इस पद हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर के कार्यालय में इस पद हेतु साक्षात्कार सम्पन्न हुआ साक्षात्कार में सोसल वर्कर ( एम ० टी ० सी ० पी ० ) के कुल 01 अनारक्षित पद हेतु वरियता सूची के 10 अभ्यर्थियों को आहूत किया गया था ।
5. दिनांक 10/08 / 2021 को सम्पन्न साक्षात्कार में साक्षात्कार मण्डल द्वारा पूछे गये सभी सवालों का आवेदक ने सही जवाब दिया था तथा साक्षात्कार मण्डल के सदस्य आवेदक के उत्तरों से संतुष्ट दिखायी दे रहे थे।
6. साक्षात्कार दिनांक से लगभग 50 दिन व्यतीत होने के बाद 3/10/21 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन की बेवसाईट पर अंतिम चयन सूची जारी की गयी है ।
7. अंतिम चयन सूची में वरियता सूची के पाँचवे स्थान की अभ्यर्थी का चयन किया गया है तथा आवेदक जो कि , वरियता सूची में प्रथम स्थान पर है उसे साक्षात्कार में कम अंक देकर प्रतीक्षासूची में डाल दिया गया है।
8. चयनित अभ्यर्थी प्रिया सोनी एवं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता कार्यानुभव तथा साक्षात्कार में दिये गये अंको का तुलनात्मक विवरण निम्नानुसार है
9. दिनांक 10/08/2021 को सम्पन्न साक्षात्कार में साक्षात्कार मण्डल व्दारा पूछे गये सभी सवालों का आवेदक ने सही जवाब दिया था इसके बावजूद चयन न किये जाने पर आवेदक अत्यन्त व्यथित है तथा आवेदक को तालिका 8 के विवरणों को दृष्टिगत रखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दुरभिसंधि कर उक्त पद पर चयनित होने से आवेदक को रोका गया है।
प्रार्थी ने कलेक्टर से मांग की है कि साक्षात्कार की जाँच साक्षात्कार की विडियोग्राफी का अवलोकन करते हुए उक्त चयन प्रक्रिया में निर्णय किया जाए। अन्यथा की स्थिती में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर व्दारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विज्ञापित पद कमांक 6 पदनाम सोसल वर्कर ( एन ० टी ० सी ० पी ० ) हेतु जारी चयन सूची निरस्त कर पुनः साक्षात्कार कराने की महती कृपा करे ।