Uncategorized
*सेमीनार:-देश के प्रधानमंत्री,नरेंद्र मोदी की जीवनी और कार्यों पर आधारित पुस्तक का सेमीनार आयोजित,नगर के इस शासकीय महाविद्यालय में आयोजन,सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित ये लोग हुये शामिल..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। शहर के शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी और उनके कार्यो पर आधारित बुक मोदी एटदरेट 20 पुस्तक पर आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कुजूर एवं सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता रामप्रकाश पांडे मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए रामप्रकाश पांडेय ने कहा कि मोदी@20 पुस्तक में देश की जानीमानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री द्वारा देश के लिए किए गए कार्यो और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होनें कहा कि इस पुस्तक का प्रस्तावना देश की सुप्रसिद्व गायिका लता मंगेश्कर ने लिखा। उद्योगपति राहुल बजाज और बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। वास्वत में यह पुस्तक,देश की जनता की आवाज है। यह पुस्तक बताती है कि भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए किस तरह एक सधी हुई रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। प्राचार्य श्रीमती कुजूर ने कहा कि इंटरनेट के इस जमाने में भी पुस्तक ही छात्रों का सबसे अच्छा मित्र है। यह ज्ञान अर्जित करने का सबसे विश्वसनीय स्त्रोत है। उन्होने कहा कि पुस्तक,जहां से भी मिले,उसे जरूर पढ़ लेना चाहिए। सेमीनार को संबोधित करने के लिए उन्होनें वक्ता रामप्रकाश पांडे का आभार भी व्यक्त किया।