Jashpur
*दिवाली पर इस गांव में छाया मातम, पिता ने लगाई डांट, बोला बेटा स्कूल जाओ तो बेटे ने लगा ली फांसी, 12 दिन तक बेटा फांसी पर लटका रहा, कक्षा 9 वी के छात्र की खुदकुशी ने उठाये कई सवाल, मनोचिकित्सा मनोव्यवहार पर कितना जागरूक है समाज, 12 दिन से लापता बेटे की जब इस रूप में हुई पहचान तो पिता के उड़ गए होश……*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
मनोरा/जशपुर। वाहिद खान की रिपोर्ट। मनोरा विकास खंड के ग्राम पंचायत खरसोता के खोखसोबेंजोरा में बड़ी घटना सामने आई है। मामला यह है कि खोखसोबेंजोरा के निवासी एक पिता ने चौकी मनोरा में अपना पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह घटना 21/10/2021 की है जब पिता ने अपने बेटे को स्कूल नही जाने पर डाट दिया। फिर यह हुआ कि बच्चा घर से निकल गया। पिता ने पूछा बेटे से तो बेटा ने जवाब दिया कि मैं शौचालय से आ रहा हूँ। बच्चा जब घर से निकला तो दोबारा वापस नहीं आया। फिर पिता ने 26/10/2021 को मनोरा चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पिता की रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 56/21 धारा 363 आईपीसी के तहत पंजीकरण जांच किया जा रहा था।
*पिता का बेटा को डांटना महंगा पड़ा*
घटना के संदर्भ में यह बात सामने आई है कि पिता जगलाल प्रजापति ने अपने बेटे बानेश्वर प्रजापति को स्कूल नही जाने पर डाट दिया। पिता की डाट के बाद यह हुआ कि बानेश्वर घर छोड़कर भाग गया। पिता की इस छोटी सी डाट से बानेश्वर को बुरा लगा। जबकि पिता ने इसी स्वर में बोला कि स्कूल जाओ। लेकिन बानेश्वर को यह स्वर बुरा प्रभाव पड़ा और यह बात पिता नही जान सका और यह हुआ कि बेटे ने घर छोड़कर भाग गया। पिता ने सभी जगहों पर बेटे की तलाश की। गांव में बानेश्वर के साथ जो भी दोस्त परिवार सभी से बानेश्वर की जानकारी ली गई लेकिन बानेश्वर का कोई पता नहीं चला। इसके पश्चात मनोरा चौकी में 26 तारीख को रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जानकारी मिली हैं कि बानेश्वर कक्षा 9वी में पड़ता था। गांव से 3 किलोमीटर दूरी पर हाईस्कूल खरसोता में पढ़ाई करता था। पिता की डाट से नाबालिग बच्चे ने खुदकुशी कर ली।
पिता की दर्ज कराई रिपोर्ट पर पुलिस ढूंढने में काफी मशक्कत कर रही थी लेकिन कही भी युवक की कोई खबर नही मिली। मंगलवार को खोखसोबेंजोरा से एक अज्ञात व्यक्ति का सी.पी.त्रिपाठी चौकी प्रभारी के पास फोन आया और अपना नाम मेघनाथ राम बताया। जानकारी दी कि एक व्यक्ति का पेड़ से लटका हुआ शव दिख रहा है। मनोरा चौकी से पुलिस स्टॉप तत्काल चौकी से रवाना हुए। परिजनों को बुलाया गया। जब पुलिस शव के पास पहुंची तो देखा कि चोरला जंगल मे एक पेड़ में झूल रही है लाश है। परिजनों को शिनाख्त करने के लिए और ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में शव को उतरा गया। परिजनों को शिनाख्त करने के लिए बोला गया। बच्चे की चेहरा पूरी तरह से सड गया था। फिर पिता ने रिपोर्ट में दर्ज कराई थी बच्चे की हुलिया, रिपोर्ट के आधार पे बच्चे की सारा शिनाख्त हो गया। पिता ने बोला कि यह मेरे बेटे बानेश्वर प्रजापति ही है।
शिनाख्त के बाद पीएम के लिए मनोरा से डॉक्टर को बुलाया गया जहाँ पे बच्चे की शव बरामद किया गया था। उसी स्थान पे बच्चे का पीएम कराया गया। और परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना के संदर्भ में चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि मनोरा चौकी में 26 तारीख को पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, बच्चे की गुमशुदा सूचना हर थाना व चौकी में भेज दिया गया था। मंगलवार को सूचना मिला कि एक लाश पड़ी हैं। शिनाख्त करने के लिए बच्चे के परिजनों को बुलाया गया था तो परिजनों ने अपना बेटा होना पहचाना है, जिसपर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही की जा रही है।