जशपुरनगर :- कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी पर ई डी के द्वारा जारी किये गये समन के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने देश भर में मौन धारण कर आंदोलन किया । इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम के गीत धरना स्थल पर बजते रहे । इस क्रम में जिला मुख्यालय जशपुर में भी कांग्रेस ने एक दिवसीय मौन धरना प्रदर्शन किया । जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित इस धरना प्रदर्शन में जिले से कांग्रेस के पदाधिकारी मुँह में काली पट्टी लगा कर मौन धारण किये । जिला प्रभारी वासुदेव यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर के जय स्तंभ चौक में धरना प्रदर्शन किया । जिला संगठन प्रभारी वासुदेव यादव राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ई डी कार्यालय ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है यह भाजपा का सोची समझी साजिश है जो भी कांग्रेस के नेता आवाज उठाने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें कुचलने का प्रयास किया जा रहा है । यह आंदोलन देश भर में हो रहा है । जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने बताया कि मौन धरना प्रदर्शन पश्चात गिरफ्तारी दिया जायेगा जिसमें सभी पदाधिकारी धरना प्रदर्शन स्थल पर ही पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देंगे । धरना प्रदर्शन के दौरान मनोज सागर यादव , श्रीमती आरती सिंह , मुरारी अग्रवाल , शशि भगत , अजय गुप्ता , ताहिर अली , सूरज चौरसिया , अनिल किसपोट्टा , सेराज खान सहित जिले के सभी ब्लॉक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।