सिंगीबहार:- रविवार को कंवरधाम पमशाला में शौण्डिक समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जिला स्तरीय बैठक आयोजन किया गया जिसमे जिला प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत के साथ कोरोना काल मे हुए समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति देवलोक सुधारे स्व.सीताराम चौधरी ,स्व-आमोद चौधरी सहित अन्य लोगों को भी 2 मिंनट का मौनधारण एवं तीन बार ॐ मंत्र का उपचारण कर समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी । बैठक में समाज के संरक्षक अर्जुन प्रसाद साव ने कहा कि समाज को एकजुट रखे आपसी मदभेद में समाज को न तोड़े साथ ही जिला स्तरीय बैठक में श्री साव ने कहा कि कोरोना काल के लंबे समय बाद आज बैठक आहूत की गई है । उसमे भी समाज के लोगों की उपस्थिति में कमी है । वही शौण्डिक समाज के जिला अध्यक्ष रामजीवन चौधरी ने कहा कि समाज को संगठित हुए करीब 8 साल हो चुके है और मेरे कार्यकाल में कुछ उच नीच
हुए हो तो माफ करें । अब नए कार्यकारणी समिति गठन करने की जरूरत है । वही समाज के वकील जयनारायण साहू ने कहा कि अधिकार की लड़ाई के लिए समाज मे एकजुटता जरूरी है साथ ही समाज के पंजीयन को लेकर चर्चा हुई है ।
वही समाज के सचिव अजय साहू ने कहा कि अपने समाज को हक दिलाने के लिए मैं जनक्रांति के लिए भी तैयार हूं। समाज के लोग राजनीतिक उपयोगिता में बहुत है। बावजूद इसके अब तक किसी सरकार या राजनीतिक दल ने इस समाज की समस्याओं को नहीं समझा। समाज विकास के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। संरक्षक -अर्जुन प्रसाद साहू ,जिला अध्यक्ष -रामजीवन प्रसाद, कोषाध्यक्ष- गोपाल प्रसाद ,उपाध्यक्ष- विष्णु प्रसाद ,सचिव -अजय कुमार गुप्ता , तपकरा इकाई अध्यक्ष -संजय साहू कन्दईबाहर अध्यक्ष- किशोर कुमार दोकड़ा अध्यक्ष -जयनारायण प्रसाद ,सलाहकार अमरेश प्रसाद साहू सिंगीबहार अध्यक्ष- जगदीश प्रसाद , अध्यक्ष -आनंद, कुनकुरी से- अशोक चौधरी, केरसई- से अवध कुमार उपस्थित रहे ।