Jashpur
*कभी छलके आंसू तो कभी गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट, दो दिनों तक आख़िर डीपीएस में हुआ क्या-क्या? जानने के लिए पढ़ें…*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। यहां के डीपीएस में मंगलवार व बुधवार को भव्य तरीके से एनुअल फंक्शन मनाया गया। पहले दिन के मुख्य अतिथि वरिष्ट समाजसेवी रामप्रताप सिंह एवं रामनिवास अग्रवाल थे। दूसरे दिन के अतिथि के तौर पर ग्रैंड पैरेंट्स को आमंत्रित किया गया था।
दोनों ही दिन आर्ट और विज्ञान प्रदर्शनी, फूड स्टॉल के अलावा शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न थीम पर आधारित कार्यक्रम थे। कुछ नृत्य इतने भावुक करने वाले थे कि दर्शकों की आंखें छलक उठी थीं। दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।
कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘save girl child’ थीम पर प्रस्तुत ” ऊंगली पकड़कर फिर से सीखा दे, गोदी उठा ले न मां…’ नृत्य ने वहां मौजूद सभी को भाव – विभोर कर दिया था। इसके अलावा बीच-बीच में अभिभावकों के लिए भी रोचक गेम कराया गया था।
*इन विषयों पर जागरुकता का संदेश*
हर कार्यक्रम में बच्चों ने समाज को जागरुकता का संदेश दिया। जिसमें बाल श्रम निषेध, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, स्त्री शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि शामिल थे। जिन्हें दर्शकों की खूब सराहना मिली। इसके अलावा साहित्य के नौ रसों को भी एक नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया।
*अच्छा चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण उद्देश्य*
स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा, अकादमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, प्रसाशनिक प्राचार्य जयंती सिन्हा एवं उप प्राचार्य एरिक सोरेंग के मार्गदर्शन में स्कूल के पूरे स्टॉफ ने इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। एमडी श्री सिन्हा ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं था, बल्कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज को सार्थक सन्देश देना भी था। हमारा प्रयास बच्चों को निखारकर उनका अच्छा चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण करना है।