Jashpur
*खेलमय हुआ जिला पुलिस ग्राउंड, जवानों ने दिखाया दम, खेल में हम भी नहीं किसी से कम……., जिला पुलिस एवं जिला व्हॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में ”विश्वास अभियान“ के तहत् रक्षित केन्द्र जशपुर में व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई, जिले भर के थाने व सुरक्षा बलों से शामिल हुए जवान…..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
*⏺️ उक्त प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें जशपुर अनुभाग (रानीदाह) में 03 टीम, कुनकुरी अनुभाग (ईब) में 03 टीम, पत्थलगांव अनुभाग (किलकिला) में 03 टीम, बगीचा अुनभाग (कैलाश) में 03 टीम साथ ही जिला पुलिस बल, सी.आर.पी.एफ. 81 वीं वाहिनी मुख्यालय, सीएएफ पण्डरापाठ एवं नगरसेना की 01-01 टीम है।*
जशपुरनगर। जिला पुलिस एवं जिला व्हॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में ”विश्वास अभियान“ के तहत् आज दिनांक 19.12.2021 को रक्षित केन्द्र जशपुर में व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक जशपुर श्री विनय भगत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल(भा.पु.से.) ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के मध्य विभिन्न गतिविधियां चलाकर आपसी समन्वय बढ़ाया जा रहा है। खेल के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से पुलिस विभाग द्वारा उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
➡️विधायक श्री भगत द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराकर खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। पहला प्रतियोगिता नगरसेना जशपुर एवं जशपुर क्लब-ए के मध्य हुआ जिसमें जशपुर क्लब-ए विजेता रही। दूसरा प्रतियोगिता सी.आर.पी.एफ. एवं बगीचा-बी के मध्य हुआ जिसमें सी.आर.पी.एफ. की टीम विजेता रही। तीसरा प्रतियोगिता लुड़ेग-बी एवं लोयोला कुनकुरी के मध्य हुआ जिसमें लुड़ेग-बी विजेता रही। चौथा प्रतियोगिता जशपुर-बी एवं लुड़ेग-ए के मध्य हुआ जिसमें लुड़ेग-ए विजेता रही। पॉंचवा प्रतियोगिता घरजियाबथान एवं बगीचा-सी के मध्य थी, बगीचा-सी के अनुपस्थित रहने से घरजियाबथान की टीम को वॉकओव्हर दिया गया। छठवा प्रतियोगिता कुनकुरी लोधमा एवं सीएएफ के मध्य हुआ जिसमें सीएएफ की टीम वीजेता रही। सातवाँ प्रतियोगिता नगरसेना एवं जशपुर-अ के मध्य हुई, जिसमें जशपुर-अ की टीम विजेता रही। आठवाँ मैच बगीचा-बी एवं सीआरपीएफ के मध्य हुई, जिसमें crpf विजेता रही, नौवा मैच कुनकुरी लोयोला और लुड़ेग के बीच खेला गया, जिसमें लुड़ेग की टीम विजेता रही।
➡️उक्त कार्यक्रम में सी.आर.पी.एफ. प्रभारी कंमाडेंट श्री गजेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, र.नि. विमलेश देवांगन, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, उ.नि. रष्मि थॉमस, जिला बॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री रमेश बजाज, सचिव श्री खेमसागर यादव उपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता की रैफरी मोहम्मद हसन, श्री मायाराम कुजूर श्री विनय तिग्गा द्वारा की जा रही है एवं माईक संचालन का कार्य श्री बहादुर टोप्पो द्वारा की जा रही है।