IMG 20230410 WA0019

*बेमेतरा हत्याकांड के विरोध में प्रदेश व्यापी बंद,कांग्रेस सरकार की विफलता का प्रतीक: विष्णुदेव साय…….*

जशपुरनगर। बेमेतरा में हिंदू युवक की बेरहमी से की गई हत्या की घटना निंदनीय है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस शर्मनाक घटना के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा आहूत प्रदेश व्यापी की सफलता,प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की विफलता से बढ़ते हुए जनाक्रोश का प्रतिक है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय ने कही। उन्होनें जारी किये गए बयान में कहा कि कांग्रेस के कुशासन ने शांति का टापू कहलाने वाले छत्तीसगढ़ को सांम्प्रदायिक,नक्सली हिंसा,जातीय नफरत की आग में झोक दिया है। उन्होनें कहा कि बेमेतरा की घटना,यह दर्शाती है कि असामाजिक तत्व,किस हद तक प्रदेश में बेखौफ है। सरे राह एक युवक की तलवार से हत्या हो जाती है और शासन प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है। विष्णुदेव साय ने कहा कि बेमेतरा से पहले कवर्धा और जशपुर सहित अन्य जिलों में भी साम्प्रदायिकता का जहर घोलने का प्रयास किया जा चुका है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन में कभी इस तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बनी। उन्होनें बेमेतरा में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच कर,दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए,कहा कि अगर सरकार ने किसी भी दोषी को बचाने का प्रयास किया तो भाजपा,सड़क में उतर कर विरोध करेगी।

-->