Chhattisgarh
*हड़ताल:–”प्रदेश सरकार की बजट” के बाद “नाराज सचिव संघ” ने किया “काम बंद कलम बंद” का एलान, “महत्वकांक्षी योजनाओं” पर लगेगा ग्रहण……………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल,जशपुरनगर। प्रदेश सरकार की बजट के बाद नाराज ग्राम पंचायत सचिव संघ ने पूरे प्रदेश भर में गोबर खरीदी काम बंद करने के बाद,प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांग पर किसी प्रकार का सकारात्मक विचार नहीं किए जाने पर 16 मार्च से काम बंद कलम बंद कर हड़ताल करने का एलान कर दिया है।गौरतलब है की प्रदेश सरकार के बजट पेश किए जाने के बाद सचिव संघ ने 7 मार्च से 15 मार्च पर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीदी कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया है।सचिव संघ के द्वारा काम बंद कलम बंद कर हड़ताल किए जाने के फैसले के बाद प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना नरवा गरुवा घूरवा बाड़ी में संचालित गोबर खरीदी कार्य सहित अन्य योजनाओं की क्रियावयन में ग्रहण लग जायेगा।जिले के कांसाबेल सचिव संघ अध्यक्ष हेमलता सिंह ने बताई की छ.ग. के विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत संचिव का बजट वर्ष 2023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री द्वारा आश्वाशन दिया गया था, किन्तु बजट में पंचायत सचिव की शासकीयकरण हेतु कोई पहल नही होने से छ.ग. के समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्यापप्त है,पंचायत सचिव संगठन के प्रतीय आव्हान के अनुसार पंचायत सचिव के एक सुत्रीय मांग परीक्षाअवधि पश्चात् शासकीयकरण के संबंध में दिनांक 15 मार्च तक सकारात्मक पहल नही की जाती है तो जिले में कार्यरत सभी पंचायत सचिव से गोबर खरीदी का कार्य सहित 16 मार्च से सभी ब्लाक में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहेगे।