Jashpur
*विद्यार्थियों ने विस्तार से जाना सोशल आउटरीच प्रोजेक्ट के बारे में, एनईएस कॉलेज में हुई एक दिवसीय कार्यशाला…*
Published
7 months agoon
जशपुरनगर। यहां के शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं विज्ञान संकाय एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय स्नात्तकोत्तर कक्षा में सोशल आउटरीच प्रोजेक्ट प्रबंध का था। कार्यशाला के प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने कार्यशाला आयोजन करने के उद्देश्य एवं सोशल आउटरीच प्रोजेक्ट पर अपने विचार व्यक्त करते हुये बताये यह शोध कार्य का प्रथम सीढ़ी है, आज के समय में किस प्रकार से किसी भी विषय पर सूक्ष्म अध्ययन किया जाता है। महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के प्राध्यापक डॉ हरिकेश कुमार ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सोशल आउटरीच प्रोजेक्ट के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विषय का चयन, संबंधित विषय में पूर्व में किए गए कार्य, विषय वस्तु, अनुक्रमणिका, प्रश्नावली साक्षात्कार ,अनुसूची और संदर्भ ग्रंथ सूची के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय के लाइब्रेरियन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्सेज, पूर्व में किये गए शोध पेपर, पीएचडी थीसिस, लघु शोध प्रबंध, एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट को ऑनलाइन प्राप्त करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। उन्होंने छात्र छात्राओं को इस संबंध मे विशेष रूप से जानकारी दी कि आपको अपने विषय संबंधी जानकारी कहां से और कैसे प्राप्त किया जायेगा। इसके पश्चात्
विभागाधयक्ष अंग्रेजी कु रिजवाना खातून ने पीजी कक्षाओं के द्वितीय सेमेस्टर के उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से शोध कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी का किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है बताया। इसके अलावा आईसीटी का उपयोग मोबाइल फोन में करके किस प्रकार से प्रोजेक्ट को बनाए जाते हैं। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान के श्रीमती ज्योति तिर्की द्वारा किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में डॉ विनय के तिवारी, कु प्रिंसी कुजूर,कु आइलीन एक्का, मनोरंजन कुमार,अजय राजवाड़े, घनसुन्दर प्रधान, अलका सिंह, किरण रजवाड़े, अलीमा सोनी, जयंती सन्यासी और विज्ञान संकाय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने आज के कार्यशाला के सभी स्त्रोत प्राध्यापको को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में भी आशा व्यक्त किया कि आगामी समय में इसी प्रकार का छात्र हितेषी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।