Uncategorized
*शासकीय एन ई एस महाविद्यालय के छात्र– छात्राओं को कोविड सुरक्षा के मद्देनजर वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगा, अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची महाविद्यालय—-*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। शासकीय एन ई एस महाविद्यालय के छात्र– छात्राओं को कोरोना वेक्सीन का पहला एवम दूसरा डोज़ सपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के द्वारा विगत 27 अगस्त को नव संकल्प एवम महाविद्यालयीन एन एस एस तथा एन सी सी के छात्रों को 70 छात्रों को कोवेक्सीन की पहली डोज़ सपन्न हुआ था। इसी क्रम में 30 दिन के बाद क्रमशः जिन प्रतिभागियों को पहला डोज़ नही लगा था। उन्हें पहला तथा जिन छात्रों को पहला डोज़ हो चूका था उन्हें दुसरा डोज़ सफलता पूर्वक लगाया गया। इस कार्य हेतु महाविद्यालय के अनुरोध पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवम विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने लोदाम के स्वास्थ्य विभाग के स्टेला कुजूर,सुकेशिनी मिंज,सुरेंद्र ठाकुर,ईश्वर यादव ,एवम दीपक चंद्र प्रकाश की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई थी।कोविड सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन के गाइड लाइन के अनुसार निश्चित समयावधि में समस्त छात्रो को दूसरी डोज़ लगाई गई।जिसमें कोवी शील्ड की पहली एवम दुसि डोज़ क्रमशः 34-34 कुल 68 एवम को-वैक्सीन की दुसरी डोज़ 60 छात्रों को लगाया गया ।इस प्रकार कुल 128 लोग आज 27सितम्बर 21 को सामूहिक रूप से हुए।कॉर्यक्रम में प्रो अनिल श्रीवास्तव श्रीमती रत्ना गुरु,धनेश्वर देवांगन एवम मिथलेश पाठक सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।