Crime
*सफलता:-घर के सामने खड़ी बोलेरो वाहन में लगे,पहिये चोरी कर ले जाने वाले,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इन धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही, जिले के इस थाने का मामला..!*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुरनगर:-सप्ताह भर पूर्व चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजरिढाब में घर के सामने रखे बोलेरो वाहन के पहियों की चोरी कर ली गई थी।
चोरी के बाद कोतबा पुलिस ने लगातार संबंधितों से संपर्क जुटा रही थी.इस मामले में दो आरोपियों की चोरी के समान सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 379,34 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
मामला कोतबा चौकी का है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरिशंकर यादव निवासी खजरीढाप ने दिनांक 02.01.2023 को चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 30.12.2022 के शाम को अपने बोलेरो वाहन क्र. सी.जी. 14 एम.बी. 6579 को गांव के अपने एक रिश्तेदार के घर के बाहर खड़ी किया था, दूसरे दिन सुबह देखा तो इसके बोलेरो वाहन के सामने में लगे दोनों पहिया को जैक लगाकर अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपियों की सघन पता-तलाश की जा रही थी, पता-तलाश दौरान प्रकरण के संदेही आरोपीगण मो. सफीक हसन एवं शेख मुबारक उर्फ भोला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी के अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से चोरी किया हुआ 02 नग पहिया कीमती रू. 13200 /- एवं चोरी करने में प्रयुक्त सामान प्रेषर जैक, लेक राॅड को जप्त किया गया। आरोपीगण 1- मो. सफीक हसन उम्र 30 साल एवं 2- शेख मुबारक उर्फ भोला उम्र 50 साल दोनों निवासी रोकबहार चौकी कोतबा को दिनांक 02.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा स.उ.नि. एन.पी.साहू, प्र.आर. 137 अजय खेस, आर. 592 आलोक टोप्पो, आर. 475 529 पुनीत साय का सराहनीय योगदान रहा।