Connect with us

ad

Chhattisgarh

*ताईक्वांडो खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, 9 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का लहरा रहे हैं परचम……………*

Published

on

IMG 20221002 WA0086

जशपुरनगर।जशपुर जिले में विगत वर्षां से चल रहे ताईक्वांडो खेल प्रशिक्षण से जिले में प्रतिवर्ष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपना स्थान राज्य स्तरीय सहित राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहरा रहे है। यहां के बच्चों में ताईक्वांडो खेल के प्रति अधिक उत्साह देखने को मिलता है।वर्ष 2022- 23 में चल रहे शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर सफलता प्राप्त करते हुए 30 व 31 सितम्बर 2022 को बिश्रामपुर में आयोजित संभाग स्तरीय ताईक्वांडो खेल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। जहां संभाग के 5 जिले सुरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, अम्बिकापुर व जशपुर के खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में जशपुर के 24 खिलाड़ियों में 9 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी जीत दर्ज कराई। जिसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम जशपुर के 14 वर्ष बालिका में सृस्टि एक्का, 14 वर्ष बालक में युवराज कुमार, 19 वर्ष बालक में धनेश्वर मेरावी 17 वर्ष बालिका में आकृति केरकेट्टा, वही एकलव्य खेल एकेडमी जशपुर के राकेश पैंकरा, एवं मनोरा के स्वामी आत्मनन्द स्कूल के पवन कुमार यादव, सेंट जेवियर्स स्कूल जशपुर की 17 वर्ष बालिका में ईषप्रिया लकड़ा, नेहा नागवंषी एवं सान्या महन्त ने अपने वेट कैटगरी में जीत हासिल करते हुए राज्य स्तर के लिये अपना स्थान बनाया। जो कि 12 से 15 अक्टूबर 2022 को गौरेला पेंड्रा मरवाही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में संभाग का नेतृत्व करेंगे।

साथ ही मनीष राम, करण राम, भारत पैकरा,अजय चौहान, आयुष यादव,अश्विन कुमार, आलोक भगत, शिवकुमार, हर्ष नागवंशी,प्रतीक बड़ा, रुद्र प्रताप सिंह , राहुल झा एवं बालिका में प्रकृति साकेत, अंचल चौहान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें राज्य स्तर पर बेहतर परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शालेय खेल प्रतियोगिता में उनका चयन राज्य स्तर पर हुआ है। यह जिले के लिए उपलब्धि है। सभी बच्चों को राज्य स्तर के लिए तैयारी करने एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु कड़ी मेहनत करने की बात कही। ताईक्वांडो कोच नंदलाल यादव को भी उक्त खेल के प्रशिक्षण देने हेतु बधाई दिया एवं इसी प्रकार जिले में ताईक्वाडो खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने की बात कही। साथ ही डीएसओ प्रेम सिंह सिदार, एवं संबंधित स्कूल संस्थान ने भी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि जिले के ताइक्वांडो स्टेडियम में प्रतिदिन लगभग 30 से 40 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते है। प्रशिक्षण के उपरांत बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अब तक ज़िले को राष्ट्रीय सहित अंतरास्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाया है।

Advertisement

ad

Ad

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

IMG 20240726 181308
Crime14 hours ago

*Breaking jashpur:-कुख्यात मवेशी तस्कर जसिम शाह सहित पांच अन्य आरोपी गिरफ्तार,22 मवेशी जप्त,लोरो घाटी में रात भर रेकी के बाद पुलिस को मिली सफलता,अपराध में संलिप्त 3 लोगों की पतासाजी जारी,जिला पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्यवाही..देखिये वीडियो!*

IMG 20240726 WA0012
Crime17 hours ago

*Breaking jashpur:- हिंदु धर्म के खिलाफ अपशब्द कहना पड़ा भारी,पुलिस ने 04 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार,आरोपियों को चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल एवं कुनकुरी क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के विरूद्ध थाना में विभिन्न धाराओं के तहत् की जा रही कार्यवाही……*

IMG 20240726 115327
Chhattisgarh20 hours ago

*जशपुर को पर्यटन नक्शे में शामिल करने “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय” ने की बड़ी पहल,प्रसिद्व पर्यटन स्थल “मयाली नेचर कैम्प” स्वदेश दर्शन योजना में शामिल,विकास के लिए “दस करोड़ रूपये” की मिली स्वीकृति…..*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*

Advertisement