Chhattisgarh
*ताईक्वांडो खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, 9 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का लहरा रहे हैं परचम……………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर।जशपुर जिले में विगत वर्षां से चल रहे ताईक्वांडो खेल प्रशिक्षण से जिले में प्रतिवर्ष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपना स्थान राज्य स्तरीय सहित राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहरा रहे है। यहां के बच्चों में ताईक्वांडो खेल के प्रति अधिक उत्साह देखने को मिलता है।वर्ष 2022- 23 में चल रहे शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर सफलता प्राप्त करते हुए 30 व 31 सितम्बर 2022 को बिश्रामपुर में आयोजित संभाग स्तरीय ताईक्वांडो खेल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। जहां संभाग के 5 जिले सुरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, अम्बिकापुर व जशपुर के खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में जशपुर के 24 खिलाड़ियों में 9 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी जीत दर्ज कराई। जिसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम जशपुर के 14 वर्ष बालिका में सृस्टि एक्का, 14 वर्ष बालक में युवराज कुमार, 19 वर्ष बालक में धनेश्वर मेरावी 17 वर्ष बालिका में आकृति केरकेट्टा, वही एकलव्य खेल एकेडमी जशपुर के राकेश पैंकरा, एवं मनोरा के स्वामी आत्मनन्द स्कूल के पवन कुमार यादव, सेंट जेवियर्स स्कूल जशपुर की 17 वर्ष बालिका में ईषप्रिया लकड़ा, नेहा नागवंषी एवं सान्या महन्त ने अपने वेट कैटगरी में जीत हासिल करते हुए राज्य स्तर के लिये अपना स्थान बनाया। जो कि 12 से 15 अक्टूबर 2022 को गौरेला पेंड्रा मरवाही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में संभाग का नेतृत्व करेंगे।
साथ ही मनीष राम, करण राम, भारत पैकरा,अजय चौहान, आयुष यादव,अश्विन कुमार, आलोक भगत, शिवकुमार, हर्ष नागवंशी,प्रतीक बड़ा, रुद्र प्रताप सिंह , राहुल झा एवं बालिका में प्रकृति साकेत, अंचल चौहान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें राज्य स्तर पर बेहतर परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शालेय खेल प्रतियोगिता में उनका चयन राज्य स्तर पर हुआ है। यह जिले के लिए उपलब्धि है। सभी बच्चों को राज्य स्तर के लिए तैयारी करने एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु कड़ी मेहनत करने की बात कही। ताईक्वांडो कोच नंदलाल यादव को भी उक्त खेल के प्रशिक्षण देने हेतु बधाई दिया एवं इसी प्रकार जिले में ताईक्वाडो खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने की बात कही। साथ ही डीएसओ प्रेम सिंह सिदार, एवं संबंधित स्कूल संस्थान ने भी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि जिले के ताइक्वांडो स्टेडियम में प्रतिदिन लगभग 30 से 40 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते है। प्रशिक्षण के उपरांत बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अब तक ज़िले को राष्ट्रीय सहित अंतरास्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाया है।

You may like
ad

a


*big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45 हजार की लूट, दो अज्ञात बाईक सवारों ने दिया घटना को अंजाम…*

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में श्रवणदोष की पीड़ित केशव को मिला श्रवण यंत्र, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद*

*रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री डेका, छत्तीसगढ़ राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने राज्यपाल से की भेंट*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
