Chhattisgarh
*तहसीलदार ने किया मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण,भवनों सहित अन्य सुविधाओं का लिया जायजा, व्यवस्था दुरुस्त करने दिए कड़े निर्देश…….*
Published
1 year agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब अधिकारी मतदान केंद्रों का सतत रूप से निरीक्षण कर रहे हैं,साथ मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था बिजली,पानी,शौचालय जैसे सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं।शुक्रवार को कांसाबेल के तहसीलदार पूनम रश्मी तिग्गा द्वारा तहसील क्षेत्र के दोकड़ा देवरी के आधा दर्जन मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।तहसीलदार ने मतदान केंद्र का निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र में भवनों की स्थिति,विद्युत,पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।साथ ही विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदाता सूची को अद्यतन किये जाने हेतु दिनाँक 02 अगस्त से 31 अगस्त तक किये जा रहे, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु अभिहित अधिकारियों की स्तिथि जानी गई। निरीक्षण के दौरान सभी अभिहित अधिकारी व बूथ लेवल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। तहसीलदार ने बताया की 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे या जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है या विलोपित करना है या संशोधन सहित अन्यत्र निवास होने से मतदान केंद्र परिवर्तन करना है, संबंधित फॉर्म 6, 7, 8 की प्रक्रिया पूर्ण कर फॉर्म लेने हेतु अभिहित अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं, जिसमे वे मतदान केंद्र में बैठकर फॉर्म ले रहे है।