*कोरोना जागरूकता को लेकर तहसीलदार,थाना प्रभारी,पंचायत सचिव,स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरा प्रशासनिक अमला उतरा सड़कों पर,मार्चपास्ट कर दिया कोरोना जागरूकता संदेश,कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील।*

 

जशपुर,सन्ना (राकेश गुप्ता की विशेष रिपोर्ट ):-
हम बात कर रहे हैं बढ़ते हुये कोरोना महामारी की जो फिर से एक बार हर स्थान में अपना कहर बहुत तेज गति बिखेर रहा है।वहीं कई राज्य और कई जिले में कोरोना महामारी की लगातार बढ़ती हुई संख्या और लगता हुआ लॉकडाउन चिंता का विषय बनता जा रहा है।

आपको बता दें कि जशपुर जिले में जिस तरीके से कोरोना दोगुनी मात्रा से हर दिन बढ़ रही है जिसे लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ ग्रामीणों क्षेत्रों में भी लोकल प्रशासन ग्रामीणों को जागरूक करने में कोई कसर नही छोड़ रही है।कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल के निर्देश पर जिले की सन्ना तहसील में तहसीलदार सुनील गुप्ता ने अपने पूरे प्रशासनिक अमला के साथ जहां सुबह सन्ना नगर के सड़कों पर मार्च फास्ट निकालकर विशेष प्रतिष्ठान , व्यापारी,प्रबुद्धजन और आम नागरिकों को कोविड-19 एवं नये वेरिएंट ऑमिक्रोन के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क,फेस कवर का उपयोग करने,सेनेटाइजर,सोसल डिस्टेंसिंग अन्य सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करने और कराने की समझाइश दिया।वहीं शाम में ग्राम पंचायत सन्ना में नगर के व्यापारियों को औपचारिक बैठक बुला कर सभी दुकानदारों को अनावश्यक भीड़-भाड़ एकत्रित ना होने देने,दुकान के बाहर 2-2 मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाकर ग्राहकों से सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए निर्देशित करते हुए प्रशासन की मदद करने की अपील भी किया और चालानी कार्यवाही करने की भी बात कही।सन्ना नगर में फैली भारी मात्रा में गंदगी की स्वच्छता पर भी चर्चा करते हुए व्यापारियों को अपने आस पास साफ सफाई रखने का सलाह दिया।इस मौके पर थाना प्रभारी भरत लाल साहू,सचिव प्रदीप गुप्ता,स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर कहरा के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था।

वहीं आमजन,व्यापारी और प्रबुद्ध जनों से बड़ा सवाल यह भी उठता है की प्रशासन तो अपना पूरा कर्तव्य निष्ठा से निभाते हुए दिखाई पड़ रहा है परन्तु क्या हम अपनी कर्तव्य ऐसे ही निभा पा रहे हैं..?कोरोना बचाव के नियमों का करें पालन।

-->