*घर मे घुस कर महिला के साथ जबरजस्ती करने एवं जान से मारने के नियत पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को तपकरा पुलिस ने महज 3 घण्टे में ही किया गिरफ्तार ….. पढिए पूरी खबर*

 

सिंगीबहार :- घर में झाड़ू बांध रही महिला को युवक ने गलत नियत से देखते हुए घर के कमरे में जमीन पर पटक कर जबरजस्ती करने की कोसिस करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने महज 3 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है ।19/06/22 को करीब 2.50 बजे दोपहर को पीड़ित महिला के हो हल्ला करने पर आरोपी जान से मारने के नियत पर गले मे चाकू से हमला कर महिला को घायल कर दिया । मिली जानकारी अनुसार घर के अंदर श्रीमती शकुंतला पैंकरा पति नंदकिशोर पैंकरा उम्र 45 वर्ष निवासी खकसीटोली तपकरा झाड़ू बांध रही थी तभी आरोपी श्रवण पैंकरा उम्र 30 वर्ष निवासी खकसीटोली तपकरा पहुंच कर पीड़ित महिला के हाँथ को पकड़ कर घसीटते हुए कमरे में ले गया और जबरजस्ती करने लगा । महिला के सोर सराबा करने पर आरोपी युवक महिला के मुंह को एक हाँथ से बंद कर दिया और दूसरे हाँथ से चाकु से गले को रेतकर जान से मारने की कोसिस करने लगा जिसको लेकर तपकरा पुलिस थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि महज 3 घण्टे में ही आरोपी को पतसाजी कर अपने गिरफ्त में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है । इस पूरी कार्यवाही में प्रभारी एल आर चौहान सहित राजेन्द्र रात्रे, सन्तु राम यादव,परवीन टोप्पो एवं अन्य स्टाप की विशेष भूमिका रही ।

-->