कोतबा,जशपुरनगर:-टीचर्स एसोसिएशन और अधिकारी कर्मचारियों के प्रदेश व्यापी आंदोलन आज पांचवा दिन समाप्त हुआ.इस दौरान लोग खूब हलाकान हुये.अब कल और परसों दो दिन छुट्टी है.ऐसे में इन दो दिनों में भी लोगो के दफ्तरों के कार्य पूरे नही हो सकेंगे। पत्थलगांव में आंदोनलरत छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारियों फेडेरेशन के प्रांतीय आह्वान पर पांचवें दिन भी धरना,प्रदर्शन जारी रहा.आज दिनांक 29/7/ 2022 को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर पांच दिवसीय धरना आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रखते हुये संगठन के लोगों ने जमकर हुंकार भरी।
धरना स्थल तहसील कार्यालय पत्थलगांव में समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर अपनी 2 सूत्री मांग 34% डीए सातवां वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को पुरजोर ढंग से रखा.
तदोपरांत समस्त संगठनों के प्रमुखों द्वारा बारी-बारी से उद्बोधन किया उक्त उद्बोधन क्रम में भीमसेन स्वर्णकार,शिवकुमार टाण्डे,कृष्ण लाल मिर्रे, श्रीमती रेजिना तिर्की,जयसिंह तिर्की, सुशील खलखो,जे डी वैष्णव, ध्यानलाल भगत,जूनस एक्का श्रीमती माया साहू श्रीमती अर्पणा नामदेव श्रीमती बालमदिना, प्रदीप कुमार एक्का, उजरसाय भगत,कुरसोराम यादव, मोतीलाल प्रधान,संतोष कुमार पैकरा श्रीमती पुष्पांजलि शर्मा अन्द्रेयस लकड़ा आदि सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
प्रांतीय आह्वान पर आज महारैली जशपुर में हजारों की तादाद में अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित होने होकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपे है।
