IMG 20231218 WA0397

*जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती*

 

जशपुर/कांसाबेल:-क्रांतिकारी सामाजिक सुधारक और आध्यात्मिक गुरु बाबा गुरु घासीदास जी का 268 जयंती प्रगति शील सतनामी समाज कांसाबेल द्वारा सामाजिक नवचेतना, शांति एवं “मनखे मनखे एक बरोबर” के संदेश हेतु नगर में शोभा यात्रा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बगीचा ब्लाक, जशपुर और कुकुरभूंका पत्थलगांव ब्लाक के सतनामी समाज के बच्चे बूढ़े अनुयायी शामिल हुए।
गौरतलब है कि जशपुर जिले में शासकीय सेवा में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों द्वारा लगातार 7वें वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

-->