Jashpur
*भ्रस्टाचार की पराकाष्ठा,सिंचाई विभाग ने बना दिया ऐसा जलाशय जिसमें आज तक नहीं हुआ एक बूंद भी जल का संरक्षण,बोर्ड लगाकर दावा कर दिया कि 525 हेक्टयर भूमि होगीसिंचित……पढ़िए ग्राउण्ड जीरो की ग्राउण्ड जीरो से रिपोर्ट…!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। ऐसे तो देश में भ्रस्टाचार की रोज नई कहानी सामने आती रहती है ।लेकिन आज हम बात कर रहे हैं जशपुर जिले के दुलदुला विकास खण्ड के ग्राम धोतिमारा में सिंचाई विभाग के द्वारा निर्मित धोतिमारा जलाशय की ।यह जलाशय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 से मात्र लगभग 5 किमी दूर स्थित है ,जिसके सम्बन्ध में एक विशाल बोर्ड लगाया गया है जिसमें लिखा है इस जलाशय से 405 हेक्टेयर खरीफ और 121 हेक्टेयर रबी कुल 526 हेक्टेयर भूमि के सिंचाई की क्षमता है।हालांकि इस बोर्ड में जलाशय के निर्माण का वर्ष और लागत आदि का उल्लेख नहीं किया गया है, जो कि किसी भी शासकीय कार्य के लिए आवश्यक है,लेकिन इस जलाशय स्थल को यदि जाकर देखा जाए तो दांतो तले उंगली दबाने से कोई नहीं रोक सकता है ।
ग्राउण्ड जीरो जब मौके पर पहुँचा और देखे तो वस्तु स्थिति कुछ और ही थी विभाग के द्वारा बोर्ड में जो दावा किया गया था वह एक आना भी सच नहीं था ।मौके पर जलाशय निर्माण के नाम पर कुछ स्ट्रक्चर तो बनाये गए हैं लेकिन उन स्ट्रक्चरों को देखकर कहीं से भी यह नहीं कहा जा सकता है कि यहां कोई जलाशय कभी रहा होगा ।बहरहाल दावा जो भी हो लेकिन धरातल पर भ्रस्टाचार के इस नमूने को लेकर आज तक कहीं से कोई आवाज नहीं उठना भी कम बड़ा आश्चर्य नहीं है ,उम्मीद है खबर प्रकाशन के बाद राज्य सरकार इस विषय पर संज्ञान लेगी और इस बड़े भ्रस्टाचार में संलिप्त लोगों की बेनकाब करेगी। मौके से ली गई तस्वीर देखकर आप स्वयं आकलन कर सकते हैं।