*खुड़िया के स्वतंत्र अस्तित्व के लिए बगीचा को खुड़िया जिला बनाए जाने की मांग हुई तेज,13 अप्रैल को बाईक रैली का आयोजन, एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन,खुड़िया जिला संघर्ष अभियान ने की तैयारी।*

 

जशपुर जिला बनने के 23 बर्षों बाद भी जशपुर का खुड़िया क्षेत्र उपेक्षित बना हुआ है।जिसे देखते हुए खुड़िया जिला संघर्ष अभियान के द्वारा बगीचा के खुड़िया क्षेत्र को जिला बनाए जाने की मांग अब तेज हो गई है।आपको बता दें कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बगीचा को खुड़िया जिला बनाने की मांग की गई थी।जिसके बाद सरकार बदलने के साथ कोरोना के प्रतिबंध के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।एक बार फिर से खुड़िया जिला संघर्ष अभियान के बैनर तले फिर से मांग तेज कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बगीचा को खुड़िया जिला बनाए जाने की मांग को लेकर दिनांक 13 अप्रैल 2022 को समय दोपहर 3 बजे हाईस्कूल चौक से बस स्टैण्ड होते हुए एसडीएम कार्यालय तक बाईक रैली के माध्यम से एसडीएम के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन देने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।खुड़िया जिला संघर्ष अभियान के संयोजक मधुसूदन भगत नर बताया कि बाईक रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपने के बाद पूरे क्षेत्र में सघन जनसंपर्क का कार्यक्रम चलाया जाएगा।उन्होंने हर वर्ग से आह्वान करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि खुड़िया क्षेत्र के स्वतंत्र अस्तित्व की स्थापना के लिए जब तक बगीचा को जशपुर से अलग कर पृथक जिला नहीं बनाया जाता तब तक क्षेत्र का विकास संभव नहीं है।

-->