Jashpur
*एकल शिक्षक से बच्चों की शिक्षा हुई प्रभावित, ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल से शिक्षक व्यवस्था के लिए लगाई गुहार,इस विद्यालय का मामला……………*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।स्कूल में शिक्षा व्यवस्था के लिए एक बार फिर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं।स्कूल में एकल शिक्षक से बच्चों की पूरी तरह से शिक्षा प्रभावित हो रही हैं।जिससे ग्रामीणों एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष सदस्यों के आज कलेक्टर डॉ रवि मित्तल से शिक्षक व्यवस्था के लिए गुहार लगाई है।मामला जिले के बगीचा तहसील का जहां बुटंगा संकुल केंद्र अंतर्गत प्राथमिक शाला डुमरपानी का है।ग्रामीणों ने बताया की इस स्कूल में कुल 65 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं।इस स्कूल में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बच्चे अध्ययनरत हैं।लेकिन इस स्कूल में एक ही शिक्षक होने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।इस शाला में नए प्रधान पाठक की पदस्थापना हुई थी लेकिन छात्रवास अधीक्षक बनकर बालक आश्रम लरंगा में पदस्थ किया गया है।उन्होंने बच्चों की भविष्य की चिंता करते हुए शिक्षक की मांग की है।