जशपुर नगर- जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में डीएमएफ मद से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में सुपर 60 के तहत आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफल प्रतिभागियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। संस्थान के प्राचार्य डॉ.विजय रक्षित ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा अपने प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान में काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। नव संकल्प शिक्षण संस्थान द्वारा उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी सूचना दी जा रही है । चयनित प्रतिभागी अपने नाम की सूची संस्थान के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं। 14 मार्च को प्रतिभागी कार्यालयीन समय में अपने प्रमाण पत्र 10 वीं,12 वीं स्नातक एवम आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे। चयनित प्रतिभागियों को आवासीय सुविधा देकर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अध्यापन कराया जाएगा।