IMG 20220405 WA0194

*कुनकुरी के पूजा प्लाईवुड दुकान आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन नगर सेना के फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग को किया गया काबू….*

 

जशपुरनगर 05 अप्रैल 2022/ जशपुर जिले के नगर पंचायत कुनकुरी के बाजारडाँड़ में व्यापारी श्री शिव बंग की पूजा प्लाईवुड नामक दुकान एवं दुकान से लगे मकान में विगत रात आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल ही कुनकुरी के राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन और नगर सेना के जवान फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रण करने के कार्य मे लग गई। आग पर काबू पाने के लिए की जशपुर, पत्थलगांव, अंबिकापुर एवं उड़िसा से दमकल वाहन बुलाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही विधायक कुनकुरी श्री यू.डी. मिंज, कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, एसपी श्री विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीएम श्री रवि राही नगर सेना अधिकारी श्रीमती योग्यता साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल पर पहुँच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। राजस्व, पुलिस, कमांडेड , नगर पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना से व्यापारी श्री शिव बंग की पत्नी 54 वर्षीय श्रीमती रचना बंग की मृत्यु हुई है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर मुआवजा के लिए प्रकरण तैयार कर लिया है जिसका यथाशीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा।

-->