Jashpur
*”आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान के तहत बनाया जा रहा है निःशुल्क आयुष्मान कार्ड अभियान 01 अगस्त 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक चलाया जाएगा, योजना संबंधी अधिक जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 14555/104 से कर सकेगें संपर्क……*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर 24 सितंबर 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार दिशा-निर्देश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत ‘‘आपके द्वार आयुष्मान, 2.0 अभियान के दौरान समस्त शासकीय चिकित्सालयों, योजना में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों तथा च्वाईस केंद्रों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है।
ऽ अभियान 01 अगस्त 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक आयोजित है। इस दौरान भी निःशुल्क पेपर कार्ड दिया जाएगा एवं कुछ दिनों उपरांत पुन बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात् निःशुल्क प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड वितरण किया जाएगा। साथ ही चॉइस केंद्रों के द्वारा पूर्व में पंजीकृत हितग्राहियों को बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात् निःशुल्क प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड वितरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना चलाई जा रही है। इसके तहत हितग्राहियों को पंजीकृत अस्पतालों में नगद रहित उपचार का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना वर्ष 2011 अंतर्गत निर्धारित वंचित श्रेणी के परिवार तथा राज्य के अन्त्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों के लिए प्रतिवर्ष प्रति परिवार रू. 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज पंजीकृत अस्पतालों में उपलब्ध है। राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध गंभीर एवं अन्य दुर्लभ बीमारियों होने पर योजना से नियमानुसार रू 20 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त करने के लिए भी आयुष्मान कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा। पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राही को अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड तथा अन्य कोई शासकीय फोटो पहचान-पत्र लेकर उपरोक्त केंद्रों में जाना होगा। वर्तमान में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड सभी पंजीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों तथा च्वॉइस सेंटरों में बनाया जा रहा है। हितग्राही अपने निवास के नजदीक के अस्पताल की जानकारी योजना के टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 104 से प्राप्त कर सकते हैं।
समय रहते आयुष्मान कार्ड बनवा कर हमेशा अपने पास रखें एवं इलाज की आवश्यकता होने पर आसानी से पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। योजना अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में योजना में सम्मिलित, निर्धारित बीमारी एवं चिन्हांकित चिकित्सालयों में कोविड-19 के निःशुल्क ईलाज की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। योजनांतर्गत पाईल्स, फिशर, हाइड्रोसील, मोतियाबिंद, सामान्य प्रसव, हिस्ट्रेक्टोमी जैसे 166 पैकेजों का इलाज शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध है। योजना संबंधी अधिक जानकारी या शिकायत के लिए मितानिन दीदी, ए.एन.एम. दीदी, स्थानीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय या टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 14555/104 से संपर्क कर सकते हैं।