Uncategorized
*नगर के बीच पड़े कचरे और उससे उठती दुर्गंध से आस पास वालों का जीना मुहाल हो गया है, स्वच्छ कुनकुरी स्वस्थ कुनकुरी का ढोल पीटने वाले विधायक के गृह नगर में ही कचरे का अंबार, स्वच्छता ही नहीं तो कैसे आएगा स्वच्छ विचार, छठ पूजा के नाम ही हो जाती नगर की सफाई…….*
Published
3 years agoon
कुनकुरी/ जशपुर। कुनकुरी विधायक यू डी मिंज भूपेश सरकार की योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए कभी कार्यकर्ताओं को तो कभी अधिकारीयों को समझाते हमेशा सुर्खियों में रहे, मगर उनके गृह नगर में ही उनकी सोच को पलीता लगाने अधिकारी कार्यकर्ता कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। क्या अब कोई विधायक की सुनता ही नहीं या विधायक इन समाजिक समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रखना चाहते। कुनकुरी में यूं तो विधायक कार्यालय , विधायक निवास है जहां विधायक अक्सर जाया करते हैं मगर उन्हें अपने कार्यालय क्षेत्र में व्याप्त गंदगी शायद नही दिखती। हर ओर गुटका (पान मसाला) के पाउच, पीक के निशान से रंगीन कार्यालय देखते ही बनता है वहीं नगर पंचायत द्वारा कुनकुरी में एक अघोषित एसएलआरएम सेंटर की भी स्थापना की गई है, जो शहर के अंदर मंदिर परिसर के नजदीक स्थित पूर्व कार्यालय नगर पंचायत में स्थित है आस पास के रहवासियों की माने तो नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कान में रुई और आंखों में पट्टी बांध रखी है।
हम आपको बता दें पूर्व नगर पंचायत कार्यालय में अभी राशन (पीडीएस) की दो दुकान संचालित है जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है। नगर के बीच पड़े कचरे और उससे उठती दुर्गंध से आस पास वालों का जीना मुहाल हो गया है कि बार कहने के बाद भी कर्मचारियों के कानों में जूं नही रेंगती… वही कुनकुरी सीएमओ ने गोबर खरीदी बन्द करा कर नगर के पशुपालकों को होने वाली अतिरिक्त आय को भी विगत 6 महीने से बन्द कर दिया गया है जिससे पशुपालकों में रोष व्याप्त है !!
नगर के मुख्य स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र औऱ राज्य शासन प्रयासरत हैं और दर्जनों योजना के साथ करोड़ों के खर्च भी हो रहे हैं। वहीं नगर पँचायत उन स्थलों को कचरे का ढेर बनाने में कोई कोर कसर बाकी नही रखना चाहता है!!