*एनईएस महाविद्यालय की छात्राएं रीवा में दिखाएंगी जौहर, पूरे जिले की निगाह टिकी रहेगी, क्यों, जानने के लिए पढ़ें………..*

जशपुरनगर। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ,मध्य प्रदेश के संगठन व्यवस्था में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सर्किल स्टाइल कबड्डी महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता में 19 विश्वविद्यालय की टीम भाग ले रही है संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर की टीम में शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर के 7 छात्राएं प्रतिनिधित्व कर रही हैं टीम का नेतृत्व कुमारी प्रगति खाखा जसपुर की एनईएस की छात्रा है । अन्य छात्राएं कुमारी प्रिंसी तिर्की कुमारी देव मुनि बाई कुमारी खुशबू कुमारी ग्रेस तिर्की कुमारी नीतू भाई एवं कुमारी बिंदिया भी सम्मिलित है महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार इतनी संख्या में प्रतिनिधित्व करना इस जनजाति क्षेत्र में छात्राओं का खेल के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता है और सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय स्तर के इस प्रतियोगिता में जसपुर एन ई एस महाविद्यालय के सात छात्राओं का चयन होना एवं उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करना क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं को प्रदर्शित करता है मात्र प्रशिक्षण एवं उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है यहां की छात्राएं अब वह दिन दूर नहीं जब राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति देंगी महाविद्यालय के इन छात्राओं के चयन एवं प्रतिनिधित्व के प्रति प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के साथ महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए सर्वोच्च सफलता की कामना की है विश्वविद्यालय स्तर के टीम का नेतृत्व जहां एक और छात्रा कुमारी प्रगति खा खा कर रही है वही टीम मैनेजर के रूप में कुमारी अंशुमाला कुजुर सहायक प्राध्यापक विधि एवं कोच के रूप में श्री मनोरंजन कुमार क्रीड़ा अधिकारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जसपुर दे रहे हैं

-->