Chhattisgarh
*कलेक्टर कांफ्रेंस में उठा अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल का मुद्दा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिक्त पदों पर भर्ती तत्काल पूर्ण करने के दिए निर्देश…..सत्र के आधे माह गुजर गए, जशपुर जिले के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती ही नहीं हुई है, अधर में बच्चों का भविष्य..*
Published
3 years agoon
रायपुर। मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग को प्रत्येक ज़िले की समीक्षा कर रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और अधीनस्थ अधिकारियों को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाने के कारण कई स्कूलों में विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सत्र के आधे माह पार हो गए और कई स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है। जशपुर जिले में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर शीघ्र भर्ती किए जाने के आदेश राज्य शासन के द्वारा जारी किया गया लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल देखने को नहीं मिली है। जिसको लेकर जहां अभ्यर्थियों में कशमकश की स्थिति बनी हुई है वही विद्यार्थियों का भविष्य भी अधर में लटका हुआ है।