मनोरा/जशपुर। जशुपर जिले के नजदीक जरिया बरटोली के के.डी.एस स्कूल के सामने साढ़े 11 बजे दो जेसीबी और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। जेसीबी मालिक मो. तबारक अंसारी, गाड़ी नम्बर Jh12f7545, दूसरा जेसीबी मालिक इमरान अंसारी, गाड़ी नम्बर Jh12k8103 जानकारी के अनुसार बीती रात में बरटोली गाँव मे अभय कंस्ट्रक्शन काम चल रहा हैं। बुधवार को देर रात करीब 10 और 11 के आसपास कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा दो जेसीबी और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। दोनो जेसीबी और मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
जानकारी के अनुसार जेसीबी चालक काम कर के सोने के लिए गया, 11:48 में जेसीबी चालक ने आवाज सुनी आवाज सुनते ही बाहर निकल कर देखा तो जेसीबी में आग लगी हुई थी। जब आग पूरी पकड़ में ले लिया था। जेसीबी के सामने जाना दुष्कर हो गया। क्योंकि जेसीबी के सामने चिंगारी उड़ रहे थे। उसी दौरान अपनी मालिक को चालकों ने फ़ोन कर के जानकारी दी, जानकारी देने के पश्चात फायर बिग्रेड को 12 बजे फोन कर के बुलवाया गया। जबतक फायर बिग्रेड पहुंचती दोनों जेसीबी और मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।
घर के पांच कदमों के अंतराल में यह घटना को अंजाम दिया।
जबकि जेसीबी चालक और घर के लोग दोनों जेसीबी के पांच कदमों की दूरी में सोए थे। जब
जानकारी प्राप्त करने पर जेसीबी घर के मेन रोड के सड़क किनारे जेसीबी खड़ी थी, मोटरसाइकिल घर के रास्ते किनारे खड़ी थी। जब अज्ञात बदमाशों के द्वारा दो जेसीबी और मोटरसाइकिल को अंजाम दिया तो पहले उन्होंने प्लास्टिक बोरी का इस्तेमाल किया और आग लगाई गई।
जेसीबी चालक और घर के लोग मौजूद
इमरान अंसारी झारखंड कोडरमा का रहने वाला हैं। अजित राम जशपुर दुलदुला का रहने वाला हैं। अमित टेटे गुमला जिला गांव सोलगा का रहने वाला हैं।
घटना स्थल पर जशपुर एसपी विजय अग्रवाल, थाना प्रभारी जशपुर लक्ष्मण सिंह ध्रुव बाकी स्टॉप जांच के लिए पहुंचे थे।