IMG 20230810 WA0014

*कांसाबेल जनपद के नए सीईओ जय गोविंद गुप्ता का सचिव संघ ने गुलदस्ता भेंट कर किया उनका स्वागत…….*

कांसाबेल। जिले के कांसाबेल जनपद पंचायत में नए सीईओ जय गोविंद गुप्ता ने पदभार संभालने के बाद आज गुरुवार को जनपद पंचायत के सभागार में सचिव संघ की समीक्षा बैठक की,इस दौरान सभागार में सचिव संघ ने गुलदस्ता भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।जनपद पंचायत कांसाबेल में सीईओ जय गोविंद गुप्ता ने कहा की शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियावयन के लिए मिलजूल कर कार्य करेंगे।बैठक के दौरान विकासखंड के रुके हुए कार्यों को तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए हैं,पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बैठक में जनपद पंचायत के सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों से योजनावार जानकारी ली,श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास,सामुदायिक शौचालय ,गोबर खरीदी कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

-->