बगीचा ।जिले के बगीचा तहसील क्षेत्र के भीतघरा में नव निर्मित शिव मंदिर का बड़ी धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन किया गया,इस दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रम का अनुष्ठान हुआ।नवनिर्मित शिव मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले अरविंद गुप्ता की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है,उन्होंने न केवल मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाई,बल्कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी सारी जिम्मेदारी पूर्वक उन्होंने धर्म के प्रति अपनी सच्ची आस्था दिखाई।उन्होंने कार्यक्रम में लगे सभी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने से लेकर सभी कार्यक्रम में निःस्वार्थ भाव से साथ देने एवं क्षेत्रवासियों को सफल सहयोग देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवनिर्मित सोमेश्वर महादेव मंदिर का अब जिले में धार्मिक स्थल के रूप में अलग ही पहचान मिलेगी।श्री गुप्ता ने कहा की आने वाले समय मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से साथ एवं सहयोग प्रदान किए हैं उनको साधुवाद।क्षेत्रवसियों को अरविंद गुप्ता उपसरपंच एवं समस्त गुप्ता परिवार की ओर से शारदीय नवरात्री की अनंत शुभकामनायें दी है।
