InShot 20250319 202824652

*अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का बगीचा में हुआ कार्यालय का उद्घाटन, मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने किया कार्यालय का उद्घाटन कहा जशपुर की भांति यहां भी अब सरगुजा बगीचा का हर 18 तारीख को होगा मासिक बैठक….!*

जशपुर/बगीचा:- जनजाति समाज का देश भर में डीलिस्टिंग की मांग करने वाला संगठन अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच लगातार आदिवासी समुदाय के बीच सक्रिय रूप से कार्य करता हुआ देखा जा रहा है।जिसका राष्ट्रीय कार्यालय जशपुर नगर में मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के निवास स्थान पर है जहां हर महीने के 28 तारीख को मासिक बैठक संपन्न होता है जिसमें जनजाति सुरक्षा मंच के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं जहां छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड उड़ीसा से भी कार्यकर्ता आते हैं।

वहीं अब अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का जशपुर जिले के बगीचा में अंबिकापुर रोड बगडोल पेट्रोल पंप के नजदीक में कार्यालय का उद्घाटन बीते दिन मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के हाथों किया गया है।पूर्व मंत्री श्री भगत ने बताया कि जिस तरह से जशपुर में हर महीने के 28 को बैठक किया जाता है उसी प्रकार अब हर महीने के 18 तारीख को बगीचा में बैठक होगा।जनजाति सुरक्षा मंच आदिवासी जनजाति समाज के हितों के लिए कार्य करता है और क्षेत्र में आदिवासियों का धर्मांतरण भी जोरों पर हो रहा है जिसके कारण कार्यालय की आवश्यकता पड़ रही है।

-->