Corona
*फोटो खींचवानी है कुछ नहीं होता कहते हुए तत्काल दूसरा डोज लगा दिया, फोटो खिंचवाने की आड़ में एक महिला को एक ही समय में लगा दिए दो डोज, महिला के परिजनों ने जताई आपत्ति, परिजनों की बढ़ी चिंता…विभाग ने कही यह बात…*
Published
3 years agoon
पत्थलगांव/जशपुर। पत्थलगांव में कोविड-टीकाकरण महाभियान को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग ने जोर शोर से तैयारियां करते हुए टीका करण केंद्र बनाकर कोरोना वेक्सीन लगाए जा रहे हैं। वहीं निचले क्रम के कुछ कर्मचारी अधिकारियों को खुश करने के लिए फोटो खिंचवाने की आड़ में एक मरीज को एक ही समय में दो दो डोज लगाए जा रहे हैं। ताजा मामला पत्थलगांव के पास स्थित पाकर गांव में देखने को मिला जहां पाकर गांव स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कोरोना वेक्सीन लगवाने आई एक महिला रेवती यादव को वहां पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता अलका लांबा ने पहले एक डोज लगा दिया। इसके बाद महिला रेवती यादव को स्वास्थ्य कार्यकर्ता अलका लांबा ने दूसरा डोस लगाने के लिए जैसे ही इंजेक्शन लिया तो रेवती यादव ने कहा कि मुझे तो एक डोज लग चुका है उसी समय अलका लांबा ने कहा कि केवल फोटो खींचवानी है कुछ नहीं होता कहते हुए तत्काल दूसरा डोज लगा दिया। जिसको लेकर महिला के परिजनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। इस बात की शिकायत महिला के पति गिरधारी यादव एवं कोरोना वेक्सीन लगवानी वाली खुद महिला रेवती यादव ने पत्थलगांव बीएमओ को लिखित में आवेदन देकर ऐसे लापरवाह कर्मचारी पर कार्यवाही करने के लिए मांग की गई हैं ।वही एक ही समय में 2 डोज कोरोना वेक्सीन को लेकर महिला के परिजन काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। महिला के परिजनों का कहना है कि कहीं कोरोना वेक्सीन उनके लिए आफत के डोज तो नहीं बन जाएंगे ?
इस संबंध में जब पत्थलगांव बीएमओ डॉ मिंज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिलने पर पड़ताल की, जिसमें यह बात सामने आई कि दवा की मात्रा नियत थी, लेकिन दो बार इंजेक्शन देकर डोज पूरा किया गया। हलाकि यह बात गले नहीं उतर रही कि ऐसी क्या परेशानी थी कि दो बार में डोज पूरा करने की जरूरत एक समय में क्यों पड़ी। बहरहाल महिला चिकित्सा विभाग की निगरानी में है।