Jashpur
*जिला मुख्यालय में अंधेरे का राज,मुख्य सड़क से लेकर गली मुहल्लों में छाया अंधेरा,स्ट्रीट लाइट का ऐसा है हाल……..*
Published
2 years agoon

जशपुरनगर। शहर के कुछ वार्ड अंधेरे का अभिशाप झेलने के लिए मजबूर हैं। मामला,शहर के वार्ड क्रमांक 18 का है। इस वार्ड में आधे से अधिक खंबों का बल्ब एक माह से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है। मुहल्लेवासियों का आरोप है कि उन्होनें इसकी शिकायत पार्षद और पालिका के अधिकारियों से करके थक चुके हैं,लेकिन,इसका कोई असर नहीं हो रहा है। वार्ड क्रमांक 18,शहर के अंतिम छोर में स्थित है। इससे आगे ग्राम पंचायत सारूडीह की सीमा शुरू हो जाती है। पनचककी और सारूडीह के घने जंगल से घिरे इस वार्ड में हाथियों के आवाजाही की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था और सड़क दुर्घटना के लिहाज से भी यह इलाका बेहद संवेदनशील है। इन सबके बावजूद,इस वार्ड में मुख्य सड़क से लेकर अंदर के गली कुचों की सड़क पूरी तरह से अंधेरे में लिपटी हुई है। यही,हाल शहर के वार्ड क्रमांक 20 का भी है। इस वार्ड में बांकी टोली से हाउसिंग बोर्ड की ओर जाने वाली सड़क में बेतरतीब और मनमाने तरीके से लगाए हुए स्ट्रीट लाइट से आधे से अधिक सड़क अंधेरे में डूबी रहती है। नगर में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर लंबे अर्से से विवाद की स्थिति बनी हुई है। खासकर अंतिम छोर में बसे हुए वार्ड के निवासियों की शिकायत रही है कि उन्हें जरूरत के अनुसार स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं दी गई है। एक बार बल्ब फ्यूज हो जाने पर,इसे बदला जाना लगभग असंभव हो जाता है। वहीं,रसूखदार पार्षदों और जनप्रतिनिधि अपने अपने मुहल्लों में निर्धारित मात्रा से अधिक संख्या में बिजली के खंबे और बल्ब बटोर कर ले जाते हैं। पालिका की इस दोहरे व्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों की नाराजगी का शिकार पार्षद हो रहे हैं।
‘पालिका के पास एलईडी बल्ब की कमी है। इसकी आपूर्ति के लिए शासन स्तर पर चर्चा हुई है। संभवतः 10 दिसंबर तक बल्ब सहित आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हो सकेगी। इसके बाद ही शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुधारा जा सकेगा।’
ज्योत्सना टोप्पो,सीएमओ,नपा,जशपुर।

You may like
ad

a


*big breaking:– सालिक साय बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष ,शौर्य प्रताप सिंह जूदेव बने उपाध्यक्ष, भाजपा खेमे में खुशी की लहर……*

*Big breking jashpur:-शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस के पार्षद सुमन शर्मा,उपाध्यक्ष पद को लेकर बनी थी अंतर्कलह..!*
Big breaking:- सरगुजा वनमण्डल में अवैध नीलगिरी कटाई पर बड़ी कार्रवाई..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
